लॉज में पुलिस का छापा, आपत्तिजनक सामान बरामद
कुख्यात सुमन सौरभ के लॉज में छुपे होने की सूचना पर छापेमारी मोतिहारी : शहर के चांदमारी मोहल्ला स्थित एक लॉज में शुक्रवार की रात पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान लॉज का सारा कमरा बंद था. पुलिस ने ताला तोड़ कमरे की तलाशी ली तो दर्जन भर हॉकी स्टिक सहित कई आपत्तिजनक सामान मिले. […]
कुख्यात सुमन सौरभ के लॉज में छुपे होने की सूचना पर छापेमारी
मोतिहारी : शहर के चांदमारी मोहल्ला स्थित एक लॉज में शुक्रवार की रात पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान लॉज का सारा कमरा बंद था. पुलिस ने ताला तोड़ कमरे की तलाशी ली तो दर्जन भर हॉकी स्टिक सहित कई आपत्तिजनक सामान मिले. पुलिस ने कुख्यात कुणाल सिंह के शागिर्द सुमन सौरभ के आने की सूचना पर छापेमारी की थी. पुलिस को पक्की सूचना थी कि सुमन सौरभ उक्त लॉज में आकर रहता है. उसके लॉज में ठहरने का प्रमाण भी पुलिस को मिला है.
पुलिस अब लॉज में रहने वाले लड़कों के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए लॉज मालिक से पूछताछ करेगी. सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत ने बताया कि लॉज अपराधियों का अड्डा बनते जा रहा है. शहर के सभी लॉज की लिस्ट बनायी जायेगी, उसके बाद लॉज मालिकों को नोटिस भेज किराया पर रहने वाले छात्रों का डिटेल मांगा जायेगा.
प्रत्येक सप्ताह में किसी एक या दो दिन लॉज में औचक जांच पुलिस करेगी, इस दौरान किराया पर रहने वाले छात्रों के अलावा दूसरा कोई लड़का मिला तो इसके जिम्मेवार लॉज मालिक होंगे.लॉज मालिक के साथ-साथ किराया पर कमरा लेकर रहने वाले छात्रों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अपराधी लॉज को अपना सुरक्षित अड्डा बना चुके हैं. लॉज मालिक बिना सत्यापन के ही लड़कों को कमरा किराया पर देकर एक तरह से अपराध को बढ़ावा दे रहे है.
डीएसपी लॉज मालिकों से अपील करते हुए कहा है कि लड़कों को भाड़ा पर मकान देने से पहले उसका अच्छी तरह से सत्यापन करे. उसका पहचान पत्र या आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर ही किराया पर कमरा दे. उसकी एक छाया प्रति संबंधित थाना को भेजे या रजिस्टर मेंटेन कर अपने पास रखे. पुलिस अब कभी भी लॉज की जांच-पड़ताल कर सकती है.