चौकीदार को पीटा, भरती
दुस्साहस. दस बोतल शराब के साथ पकड़ा था महिला को मोतिहारी : तुरकौलिया थाना के चौकीदार राजदेव महतो पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया. उसे बंधक बना सरेह की तरफ ले जाकर पिटाई की. बेहोशी की हालत में छोड़ सभी हमलावर भाग निकले. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.घटना […]
दुस्साहस. दस बोतल शराब के साथ पकड़ा था महिला को
मोतिहारी : तुरकौलिया थाना के चौकीदार राजदेव महतो पर शराब कारोबारियों ने हमला कर दिया. उसे बंधक बना सरेह की तरफ ले जाकर पिटाई की. बेहोशी की हालत में छोड़ सभी हमलावर भाग निकले. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया.घटना शनिवार शाम की है.
शंकर सरैया बगही टोला निवासी चौकीदार राजदेव ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. बताया कि पड़ोस की महिला संध्या देवी घर में नेपाली शराब रख बेच रही थी. थानाध्यक्ष को सूचना देने के साथ महिला के घर पहुंच दस बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष को शराब बरामदगी की सूचना देने के लिए मोबाइल से फोन लगा रहा था कि अचानक नंदू राय व होरिल राय ने पहुंच कर पकड़ लिया.
दोनों घसीटते हुए सरेह की तरफ ले गये. वहां ले जाकर नंदू राय, होरिल राय, महावीर महतो, नागेंद्र महतो, हरिहर महतो, सिपाही महतो,गणेश महतो के अलावे तीन-चार अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडा से मार अधमरू कर दिया. घटना को अंजाम देकर सभी भाग निकले. उसने बताया है कि उक्त सभी आरोपी हत्या की नियत से सरेह की तरफ ले जाकर पिटाई की. मरा हुआ समझ सभी फरार हो गये. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि मामला गंभीर है. आवेदन को कार्रवाई के लिए तुरकौलिया थाना भेज दिया गया है.
शराब कारोबारियों ने दिया
घटना को अंजाम
घायल चौकीदार का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
आठ नामजद व तीन-चार अज्ञात को किया आरोपित