मलमल में पुलिस के विरोध में सड़क जाम

अपराधियों ने साइकिल सवार को मारी गोली मोतिहारी : पकड़ीदयाल में अपराधियों ने साइकिल सवार अखिलेश तिवारी को गोली मार घायल कर दिया. उसके पॉकेट से पांच हजार कैश व अंगूठी छीन अपराधी फरार हो गये. अखिलेश के पैर में गोली लगी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना सोमवार की देर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2017 4:30 AM

अपराधियों ने साइकिल सवार को मारी गोली

मोतिहारी : पकड़ीदयाल में अपराधियों ने साइकिल सवार अखिलेश तिवारी को गोली मार घायल कर दिया. उसके पॉकेट से पांच हजार कैश व अंगूठी छीन अपराधी फरार हो गये. अखिलेश के पैर में गोली लगी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना सोमवार की देर रात चैता हजामटोली के पास की है. बताया जाता है कि घायल अखिलेश जदयू नेता शाश्वत गौतम के चैता स्थित आवास से वापस साइकिल से पकड़ीदयाल वार्ड नंबर एक स्थित घर लौट रहा था. इस दौरान दो बाइक सवार छह अपराधियों ने बीच रास्ते में घेर घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर उसने
अपराधियों ने साइकिल
पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि वह शाश्वत गौतम की खेतीबाड़ी देखता है. करीब आठ बजे घर वापस लौटते समय सामने से एक बाइक तेज रफ्तार से आयी. ठोकर लगने के डर से वह साइकिल छोड़ जान बचाने के लिए खेत में कूद गया. काला रंगे के स्पलेंडर पर दो बदमाश सवार थे. बाइक मुड़ाने के दौरान पेड़ से टकरा गयी. अखिलेश रोड पर आकर भागने की कोशिश की, तो पीछे से लाल रंग की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने गोली फायर कर दी, जो उसके पैर में लगी और वह गिर पड़ा. उसके बाद सभी बदमाशों ने पीट कर उसे अधमरा कर दिया. पॉकेट से पांच हजार कैश व अंगुली निकला और सभी भाग निकले. अखिलेश ने घटना को अंजाम देने में शामिल चार बदमाशों की पहचान की है. उसने जगदीश पासवान, दिनेश पासवान, धर्मदेव पासवान व नन्हक पासवान को आरोपित किया है.
घटना में शामिल चार बदमाशों की हुई पहचान
जदयू नेता शाश्वत के चैता स्थित आवास से लौट रहा था अखिलेश
बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम, पैर में लगी गोली
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज, घायल मरीज खतरे से बाहर

Next Article

Exit mobile version