कुश्ती में सहरसा के धर्मेंद्र ने मारी बाजी

नागपंचमी. जिले में भक्तिभाव से मनाया गया पर्व, जगह-जगह भजन-कीर्तन का आयोजन पहाड़पुर (पू.चं.) : नागपंचमी के मौके पर थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के शिव मंदिर लगुनिया के परिसर में शुक्रवार को महावीरी झंडा व दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल व अखाड़ा का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक राजू तिवारी के अनुज गोरख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 3:56 AM

नागपंचमी. जिले में भक्तिभाव से मनाया गया पर्व, जगह-जगह भजन-कीर्तन का आयोजन

पहाड़पुर (पू.चं.) : नागपंचमी के मौके पर थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के शिव मंदिर लगुनिया के परिसर में शुक्रवार को महावीरी झंडा व दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल व अखाड़ा का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक राजू तिवारी के अनुज गोरख तिवारी ने किया.
अखाड़ा समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर कैलाश प्रसाद ने बताया कि इस कुश्ती प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश मध्यप्रदेश, हरियाणा, हनुमानगढ़ी अयोध्या के पहलवानों ने अपने कुश्ती का शानदार प्रदर्शन किया. दंगल प्रतियोगिता में सहरसा के धर्मेंद्र व सुगौली के मनसुर के बीच कुश्ती हुआ, जिसमें धर्मेंद्र पहलवान ने बाजी मारी.
विजेता व उपविजेता पहलवानों को अखाड़ा समिति के तरफ से पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर सचिव गैसुल आलम, कोषाध्यक्ष मैनेजर साह, सुरेश प्रसाद, चंद्रभूषण सिंह, जदयू नेता भूखल प्रसाद, व्यवस्थापक विजय कुमार, मुखिया मुन्ना साह, जिला पार्षद विश्वनाथ प्रसाद, रामानंद साह, बाबूलाल प्रसाद, देवराज साह, राजेश प्रसाद व उद्घोषक के रूप में झुन्नू कुमार उर्फ टाइगर कुमार ने कुश्ती प्रतियोगिता में काफी योगदान दिया. वही महावीरी मेले के शांतिपूर्ण संचालन के लिए स्थानीय थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला, सअनि हेमंत कुमार, राजकुमार ठाकुर, नवीनचंद्र चौधरी, सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ रवि रंजन सहित सशस्त्र बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version