एक से पावर सब स्टेशन से शुरू होगी आपूर्ति
मोतिहारी : तुरकौलिया व इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह खुशखबरी है. तुरकौलिया पावर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति एक अगस्त से शुरू कर दी जायेगी. विभागीय स्तर पर सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिया गया है. अधिकारियों की माने तो पावर सब स्टेशन से आपूर्ति होने से तुरकौलिया […]
मोतिहारी : तुरकौलिया व इसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह खुशखबरी है. तुरकौलिया पावर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति एक अगस्त से शुरू कर दी जायेगी. विभागीय स्तर पर सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिया
गया है.
अधिकारियों की माने तो पावर सब स्टेशन से आपूर्ति होने से तुरकौलिया व आसपास के क्षेत्रों में लो-वोल्टेज की समस्या से मुक्ति मिलेगी. इसलिए कि उक्त स्थानों पर अब डायरेक्ट पावर मिलेगा. मिली जानकारी के अनुसार, तुरकौलिया पावर सब स्टेशन का निर्माण विद्युतिकृत कार्य एजेंसी वीएलसी द्वारा कराया गया है. लगभग दो करोड़ की लागत से बने इस पावर सब स्टेशन की क्षमता 10 एमवी बतायी जा रही है. बताते चले कि वर्तमान में तुरकौलिया क्षेत्र में मजुराहां सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति होती है. लेकिन, लंबी दूरी होने के कारण आये दिन उपभोक्ताओं को लो-वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ता है. इससे आपूर्ति होने से लो-वोल्टेज की समस्या बीते कल की बात हो जायेगी.
उपभोक्ताओं में खुशी
तुरकौलिया पावर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति की सूचना मिलते ही उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. उनका कहना था कि उक्त पावर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति होने से लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा.
तुरकौलिया पावर सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति एक अगस्त से शुरू कर दी जायेगी. विभागीय स्तर पर सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लिए गये हैं. तुरकौलिया सहित आसपास के क्षेत्रों में मजुराहां सब स्टेशन से बिजली की आपूर्ति होती है. लेकिन, इन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति तुरकौलिया पावर सब स्टेशन से होगी. इससे लो-वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा.
कार्यपालक अभियंता, अजय कुमार मिश्र