16 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान

तुरकौलियाः जयसिहंपुर उत्तरी पंचायत के रेतवा गांव में अचानक हुई अगलगी में मंगलवार को आवासीय व गैर आवासीय करीब डेढ़ दर्जन फूस का घर जल कर राख हो गया. आग में एक हीरो होंडा बाइक, साइकिल, एक पंप सेट, दो चारा काटने का मशीन व पांच बकरी जलकर नष्ट हो गयी. अगिAशामक गाड़ी व स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2014 3:36 AM

तुरकौलियाः जयसिहंपुर उत्तरी पंचायत के रेतवा गांव में अचानक हुई अगलगी में मंगलवार को आवासीय व गैर आवासीय करीब डेढ़ दर्जन फूस का घर जल कर राख हो गया.

आग में एक हीरो होंडा बाइक, साइकिल, एक पंप सेट, दो चारा काटने का मशीन व पांच बकरी जलकर नष्ट हो गयी. अगिAशामक गाड़ी व स्थानीय लोगों के सहायता से आग पर किसी तरह काबू पाया गया. स्थानीय मुखिया राशदा खातून ने बताया कि अगलगी में सात आवासीय घर भन्नू मियां, रहमान मियां, रोजदीन मियां, परवेज मियां, अनवर मियां, अनीस मियां, अमरूदीन मियां का घर जल कर राख हो गया है.

साथ ही घर के अंदर रखे राशन, बिछावन, फर्नीचर, जेवर, नकद, के साथ साथ अन्य सामग्री भी जल गये. वहीं नसीमा खातून, जुमेराती मियां, ताहिर हुसैन, जमील मियां, सुलेमान मियां, जाहिर, अनिसुर्रहमान, नूर हसन का गैर आवासीय घर भी जल कर नष्ट हो गया. आग बुलाने के क्रम में कई घरों की आंशिक क्षति भी हुई है. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर कर्मचारी पारसनाथ राय, जिला पार्षद ओम प्रकाश चौधरी, शक्तिनाथ तिवारी, दिलीप यादव, मूनी यादव, वाजुल हक पीड़ितों के हालत से अवगत हुए. वहीं हल्का कर्मचारी द्वारा सात अगिA पीड़ितों के बीच दो-दो हजार रुपये देने की प्रक्रिया जारी है. आशियाना जल जाने के कारण सभी पीड़ित खूले आसमान के नीचे रहने को विवश है.

Next Article

Exit mobile version