स्वास्थ्य के लिए खेल बेहद जरूरी

पूसा : जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली के खेल मैदान में दो दिनी क्षेत्रीय स्तर हैंडबाॅल मीट प्रतियोगिता रविवार से शुरू हुई. इसका उद‍्घाटन जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने झंडा फहराकर एवं मशाल जलाकर किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, खेल से छात्र-छात्राओं में सर्वांगीण विकास होता है. खेल पठन-पाठन के अलावे बेहतर स्वास्थ्य के लिए लाभकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 9:16 AM

पूसा : जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली के खेल मैदान में दो दिनी क्षेत्रीय स्तर हैंडबाॅल मीट प्रतियोगिता रविवार से शुरू हुई. इसका उद‍्घाटन जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने झंडा फहराकर एवं मशाल जलाकर किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, खेल से छात्र-छात्राओं में सर्वांगीण विकास होता है. खेल पठन-पाठन के अलावे बेहतर स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है. जवाहर नवोदय के बच्चों को एक जगह से दूसरे जगह भेजकर अन्य भाषा से संबंधित ज्ञान भी देने का प्रयास किया जाता है.

खेल के माध्यम से आज हमारे बच्चों की पहचान विश्व स्तर पर हो रही है. खेल में केवल छात्र ही नहीं बल्कि छात्राओं ने भी उम्दा प्रदर्शन कर देश सहित विदेशों में विद्यालय सहित जिले का नाम रौशन कर रही है. यह वाकई में काबिले तारीफ के साथ-साथ सराहनीय कदम है. खेल तो कई तरह का खेले एवं देखे हैं, पर यह खेल देखने का बहुत शौक था, जो आज नवोदय विद्यालय के छात्रों ने पूरा कर दिखाया. खेल में भावना से खेलने की जरूरत होती है.

हार व जीत दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं. दोनों का समान सम्मान व अधिकार है. अध्यक्षता सह स्वागत भाषण प्राचार्य डाॅ पीके ठाकुर ने किया. इससे पूर्व मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व विद्यालय का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. हैंडबॉल प्रतियोगिता में रीजन से बिहार, झारखंड व पश्चिमी बंगाल के छात्र हिस्सा ले रहे हैं. इसमें सात कलस्टर के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. कुल 80 जवाहर नवोदय विद्यालय से 395 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में शामिल हैं.

उद्घाटन सत्र का संचालन शिक्षक केसी कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापित शिक्षक विनय कुमार ने किया. मौके पर उप प्राचार्या निशा कुमारी के अलावे प्रवीण कुमार, बालेंदु प्रसाद सिंह, संतोष कुमार, राजेश रंजन, पीटी शिक्षक आभा कुमारी, संगीत शिक्षका स्वेता कुमारी अर्चना कुमारी, वैदेही शरण, राजकिशोर प्रसाद, सुबोध कुमार यादव, आलोक कुमार गौतम, एसएन पांडेय, बीपी सिंह,केएनपी सिंह आदि शिक्षकों ने इस के आयोजन में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया.

Next Article

Exit mobile version