profilePicture

गांधी जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

गोविंदगंज : शतक पूर्व गांधी जी के आगमन की याद व सत्याग्रह शताब्दी के उपलक्ष्य में रविवार को मलाही में गांधीजी की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी व गांधी किसान क्लब के सदस्यों ने माल्यार्पण किया. सत्याग्रह शताब्दी के उपलक्ष्य में मलाही अस्पताल चौक के पास स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर स्थानीय मुखिया सुनील कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 9:19 AM
गोविंदगंज : शतक पूर्व गांधी जी के आगमन की याद व सत्याग्रह शताब्दी के उपलक्ष्य में रविवार को मलाही में गांधीजी की प्रतिमा पर जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी व गांधी किसान क्लब के सदस्यों ने माल्यार्पण किया.
सत्याग्रह शताब्दी के उपलक्ष्य में मलाही अस्पताल चौक के पास स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर स्थानीय मुखिया सुनील कुमार व किसान क्लब के समन्वयक अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों समाजसेवियों व ग्रामीणों ने माल्यार्पण किया. माल्यार्पण के बाद गांधी किसान क्लब के समन्वयक श्री गुप्ता ने लोगों को गांधी के विचार व भाषा को अपनाते हुए उनके कदम चिह्नों पर चलने का आह्वान किया.
उन्होंने बताया कि 30 जुलाई 1917 को चंपारण सत्याग्रह आंदोलन के दौरान गांधी जी ने मलाही में पहुंच कर नीलहों अंग्रेजों द्वारा किसानों पर किये जा रहे अत्याचार की जांच अपने पांच सदस्यों के साथ कि थी. बताया जा रहा है कि गांधी जी के आगमन से यहां के किसानों को काफी बल मिला, जिससे किसानों ने नीलहों अंग्रेजों के अत्याचार व लगान का पुरजोर विरोध किया था, जिसका संदेश गांधी जी ने ब्रिटिश सरकार को दी. उसके बाद तत्कालीन सरकार ने बेगारी पर रोक लगाते हुए बढ़े हुए लगान दर को भी घटा दिया, जिसके उपलक्ष्य में गांधी जी को याद कर लोगो में मिठाइयां बांटी.
मौके पर डॉ श्याम सुंदर गिरि, चंद्रिका ठाकुर, विश्वनाथ ठाकुर, अवधेश सिंह, पंडित उमाकांत तिवारी, जितेंद्र कुमार, माधव ठाकुर, राजू सहनी, कलावती देवी व रमेंद्र कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण व समाजसेवी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version