दंपती पर धारदार हथियार से हमला
मोतिहारी : कोटवा थाना के भोपतपुर गांव में सबाब आलम व उसकी पत्नी अंगुरी खातून को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायल दम्पत्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर सबाब ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि अंगुरी घर में खाना […]
मोतिहारी : कोटवा थाना के भोपतपुर गांव में सबाब आलम व उसकी पत्नी अंगुरी खातून को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायल दम्पत्ति का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर सबाब ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि अंगुरी घर में खाना बना रही थी. इस दौरान सज्जाद आलम, समसाद आलम, मृतुजा अली, रसीनाखातून, लिलोफा खातून ने घर में घुस कर मारपीट की. बचाने गया तो मुझे भी बेरहमी से पीट घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए कोटवा थाना भेजा जायेगा.