स्कूल टैग करने के विरोध में छात्रों ने की सड़क जाम
आक्रोश . नोनफरवा धांगड़टोली प्राथमिक विद्यालय का मामला पताही : प्रखंड क्षेत्र के नोनफरवा धांगड़टोली के महादलित टोला के बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय नोनफरवा को मध्य विद्यालय नोनफरवा से टैग करने के विरोध में घंटों मठिया पताही पथ को नोनफरवा चौक के समीप जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण आवागमन बंद रहा. उक्त बच्चे […]
आक्रोश . नोनफरवा धांगड़टोली प्राथमिक विद्यालय का मामला
पताही : प्रखंड क्षेत्र के नोनफरवा धांगड़टोली के महादलित टोला के बच्चों ने प्राथमिक विद्यालय नोनफरवा को मध्य विद्यालय नोनफरवा से टैग करने के विरोध में घंटों मठिया पताही पथ को नोनफरवा चौक के समीप जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण आवागमन बंद रहा. उक्त बच्चे महादलित बस्ती के विद्यालय को मध्य विद्यालये में टैग करने का विरोध कर रहे थे. उनका कहना था कि महादलित बस्ती के बच्चे इस प्राथमिक विद्यालय में पढ़ते हैं और मध्य विद्यालये में टैग होने से पढ़ने में कठिनाई होगी.
मुखिया रीना देवी एवं मुखिया पति ध्रुवलाल मांझी ने बताया कि इस महादलित बस्ती में प्राथमिक विद्यालय है, जो कृषि विभाग के फार्म हाउस में वर्षों से चलता है. लेकिन इस विद्यालय को मध्य विद्यालय में टैग किया जा रहा. मुखिया ने बताया कि इस भूमिहीन विद्यालय को जल्द ही भूमि उपलब्ध करायी जायेगी. सूचना पर पहुंचे पताही थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने जामकर्मियों से वार्ता कर जाम को हटवाया. पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार ने जाम कर्मियों से दूरभाष पर वार्ता कर विद्यालय को तत्काल यथावत रखने का आदेश दिया है. इस संबंध में बीइओ प्रकाश जायसवाल ने बताया भूमिहीन विद्यालय को दूसरे विद्यालय में टैग करने का सरकार के आदेश के अनुसार उक्त विद्यालय को मध्य विद्यालय में टैग किया गया है. पूरे प्रखंड में 12 भूमिहीन विद्यालयो को दूसरे विद्यालय में मर्ज किया गया.
थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने एसडीओ शैलेश कुमार से दूरभाष पर वार्ता करा कर जाम को हटवाया