प्रभात खबर का प्रतिभा सम्मान समारोह आज

मोतिहारी : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को नगर भवन में होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ दिन के 11 बजे होगा. इसको लेकर छात्र-छात्राओं में उमंग है. इसके लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. छात्र अपने रिजल्ट की छाया प्रति लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करायेंगे. इसमें सीबीएसइ एवं बिहार बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 5:08 AM

मोतिहारी : प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को नगर भवन में होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ दिन के 11 बजे होगा. इसको लेकर छात्र-छात्राओं में उमंग है. इसके लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

छात्र अपने रिजल्ट की छाया प्रति लेकर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करायेंगे. इसमें सीबीएसइ एवं बिहार बोर्ड के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में बालगंगा स्थित आर्य विद्यापीठ, स्टेशन रोड स्थित एम के डी पब्लिक स्कूल, चांदमारी स्थित माॅडर्न पब्लिक स्कूल, मुंशी सिंह महाविद्यालय, एलएनडी कॉलेज, पंडित उगम पांडेय कॉलेज, इमानुअल स्कूल, बालगंगा स्थित एमएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल, स्पोर्ट्स क्लब रोड स्थित स्मार्ट क्लासेज, इंगलिश इंस्टीट्यूट, बनकट स्थित एसएनएस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चांदमारी स्थित कांसेप्चूअल फिजिक्स
, मधुबन स्थित लक्ष्मी देवी सचिदानंद सिंह संध्या डिग्री कॉलेज, ढाका चंदनबारा स्थित डीएमएल पब्लिक स्कूल, रघुनाथपुर स्थित द स्टडी पार्क की महती भूमिका है. वही चांदमारी स्थित मार्क्समैन नंबर-1 एवं जीवन पब्लिक स्कूल इस कार्यक्रम के सह प्रायोजक हैं. मार्क्समैन नंबर-1 शहर स्थित कोचिंग संस्थान में सबसे बेहतर कोचिंग संस्थानों में शुमार है. निदेशक प्रो. डाॅ पी सिंह के कुशल निर्देशन में कई छात्र-छात्राओं ने जिले सहित बिहार व देश स्तर पर अपना नाम रोशन किया. जीवन पब्लिक स्कूल के निदेशक जीवन कुमार श्रीवास्तव के अथक प्रयास से दिन-प्रतिदिन विद्यालय सफलता के सोपान गढ़ रहा है. निदेशक के अनुसार उनके द्वारा बच्चों को खुद से क्लास लिया जाता है, ताकि बच्चे और बेहतर कर सकें. चांदमारी स्थित मैथमेटिक्स टुडे मैथ के छात्रों के बीच चर्चित कोचिंग संस्थान बना हुआ है. यहां मैथ के छात्रों को बेहतर ढंग से तैयारी करायी जाती है. संस्था के निदेशक डी के मिश्रा के सफल निर्देशन में कोचिंग के छात्रों को मैथ में बेहतर परिणाम प्राप्त हो रहा है. शांतिपुरी स्थित शांति निकेतन जुबली स्कूल सीबीएसइ द्वारा +2 से मान्यता प्राप्त है. स्कूल के प्राचार्य एस एन सिंह के कुशल निर्देशन में यहां के छात्र प्रदेश सहित देश स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं. ये सारे संस्थान प्रतिभा सम्मान के प्रायोजक हैं.

Next Article

Exit mobile version