पीपरा में कुएं से मिला मां बेटी का शव, सनसनी

मोतिहारी/पीपरा : पीपरा थाने के मधुरापुर गांव स्थित एक कुआं से मंगलवार की सुबह रिंकू देवी व उसकी तीन वर्षीया पुत्री चुनमुन का शव बरामद हुआ. दोनों पिछले तीन दिनों से लापता थे. मायकेवाले ससुरालियों पर दहेज की खातिर रिंकू व उसकी मासूम बच्ची की हत्या कर शव कुआं में फेंकने का आरोप लगा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 5:18 AM

मोतिहारी/पीपरा : पीपरा थाने के मधुरापुर गांव स्थित एक कुआं से मंगलवार की सुबह रिंकू देवी व उसकी तीन वर्षीया पुत्री चुनमुन का शव बरामद हुआ. दोनों पिछले तीन दिनों से लापता थे. मायकेवाले ससुरालियों पर दहेज की खातिर रिंकू व उसकी मासूम बच्ची की हत्या कर शव कुआं में फेंकने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि ग्रामीण व ससुरालियों का कहना है कि पारिवारिक विवाद में रिंकू ने चुनमुन के साथ कुएं में छलांग लगा कर आत्महत्या की है.

घटना को लेकर रिंकू के पिता मुफस्सिल थाने के ढेकहा निवासी रामबाबू साह ने सोमवार को ही थाने में आवेदन देकर रिंकू के पति राधेश्याम साह, ससुर चुनदेव साह, देवर ओमप्रकाश साह व सास लालमती देवी पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि रिंकू व उसकी पुत्री की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के
पीपरा में कुएं से
लिए शव को आरोपितों ने कुएं में फेंक दिया. उसके बाद दोनों के घर से भागने की झूठी अफवाह फैलायी. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि पानी में डूबने से मौत हुई है या फिर हत्या के बाद दोनों के शव को कुएं में फेंका गया है. शव मिलने के बाद ससुरालवाले डर से घर छोड़ फरार हैं.
शनिवार रात से ही बच्ची के साथ गायब थी रिंकू
सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने आये मधुरापुर के ग्रामीणों ने बताया कि रिंकू व मुनचुन के साथ शनिवार रात से ही घर से गायब थी. ससुरालवाले दोनों को कमरे में नहीं देख रविवार सुबह से खोजबीन शुरू किये. दोनों के घर से गायब होने की सूचना मायकेवालों को दी गयी. इधर, खोजबीन हो रही थी कि मंगलवार सुबह कुएं से दुर्गंध आयी. कुआं में बांस लगा खर-पतवार हटाने पर शव दिखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस के आने पर शव निकाला गया, तो रिंकू व मुनचुन के ही शव थे.
तीन दिनों से गायब थे दोनों
मायकेवालों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या कर शव फेंकने का आरोप
ग्रामीणों ने कहा, पारिवारिक कलह में बच्ची संग की आत्महत्या
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार

Next Article

Exit mobile version