डायन का आरोप लगा दंपती को पीटा
मोतिहारी : दरपा थाना अंतर्गत बैकुंढ़वा गांव में डायन का आरोप लगा एक महिला को फरसा से मार घायल कर दिया गया. बचाने गये उसके पति पर हत्या की नियत से गोली चलायी गयी. गोली चलते ही वह गिर पड़ा, जिसके कारण उसकी जान बच गयी. हमलावरों ने दंपती को लाठी-डंडे से मारकर घायल कर […]
मोतिहारी : दरपा थाना अंतर्गत बैकुंढ़वा गांव में डायन का आरोप लगा एक महिला को फरसा से मार घायल कर दिया गया. बचाने गये उसके पति पर हत्या की नियत से गोली चलायी गयी. गोली चलते ही वह गिर पड़ा, जिसके कारण उसकी जान बच गयी.
हमलावरों ने दंपती को लाठी-डंडे से मारकर घायल कर दिया. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर पीड़िता ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. उसने पुलिस को बताया है कि दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान ग्रामीण परशुराम मुखिया, देवधारी मुखिया, वीरबहादुर साह व हीरामती देवी सहित अन्य हरवे हथियार से लैस होकर पहुंचे. डायन का आरोप लगा गाली गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट व फायरिंग की, उसके बाद घर में घुस कर नकद व
आभूषण सहित करीब 60 हजार की संपत्ति लूट ली. पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए दरपा थाना भेजा जायेगा.