कायाकल्प टीम ने सदर की गुणवत्ता का किया मूल्यांकन

निरीक्षण. अस्पताल की गतिविधियों का लिया जायजा कर्मियों से पूछताछ कर अस्पताल की स्थिति से हुए अवगत शुक्रवार को भी टीम अस्पताल का करेगी निरीक्षण मोतिहारी : केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना अंतर्गत गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग, पटना की तीन सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल के प्रदत्त सेवाओं के तीसरे चरण के गुणवत्ता का मूल्यांकन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 4:55 AM

निरीक्षण. अस्पताल की गतिविधियों का लिया जायजा

कर्मियों से पूछताछ कर अस्पताल की स्थिति
से हुए अवगत
शुक्रवार को भी टीम अस्पताल का करेगी निरीक्षण
मोतिहारी : केंद्र सरकार की कायाकल्प योजना अंतर्गत गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग, पटना की तीन सदस्यीय टीम ने सदर अस्पताल के प्रदत्त सेवाओं के तीसरे चरण के गुणवत्ता का मूल्यांकन किया.
इस बीच टीम के सदस्यों ने अस्पताल के पैथोलॉजी, दवा की उपलब्धता, शौचालय, साफ-सफाई, खानपान से लेकर अस्पताल की गतिविधियों का जायजा लिया. साथ ही इस संबंध में अस्पताल के पदाधिकारियों से पूछताछ की. इस बीच उन्होंने कर्मियों से सवाल-जवाब कर अस्पताल की स्थिति से अवगत हुए. बताया जाता है कि टीम अगर अस्पताल की सेवाओं से संतुष्ट हुई तो केंद्र सरकार से अनुशंसा करेगी. इसके बाद सरकार से सदर अस्पताल को उत्कृष्ट होने का प्रमाण पत्र मिलेगा. टीम शुक्रवार को भी सदर अस्पताल का सेवाओं का मूल्यांकन करेगी. सदर अस्पताल, मोतिहारी ने वर्ष 2015 में कायाकल्प योजना के तहत प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इस कड़ी में अस्पताल के विकास को लेकर सरकार की ओर से 50 लाख रूपया भी मिला था.
दूसरे चरण का मूल्यांकन था उत्साहवर्द्धन
कायाकल्प योजना अंतर्गत अस्पताल की गुणवत्ता बनाये रखने को लेकर तीन चरण में मूल्यांकन होता है. इस दिशा में सदर अस्पताल के तीनों चरण के मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है. बताते चले कि इससे पूर्व दूसरे चरण में 24 जुलाई को मूल्यांकन को लेकर पहुंची टीम ने सदर अस्पताल की सेवाओं से संतुष्ट होकर 90 फीसदी अंक दिया था, जो तय मानकों से अधिक है. हालांकि, अभी तीसरे चरण के मूल्यांकन का परिणाम नहीं आया है. लेकिन, अस्पताल प्रशासन को पिछले मूल्यांकन के आधार पर उत्कृष्ट होने के प्रमाण पत्र मिलने की उम्मीद जगी है.

Next Article

Exit mobile version