एनयूएलएम के शहरी संघ का नये सिरे से होगा चुनाव

मोतिहारी : पंडित दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहर स्तरीय गठित संघ की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को संघ के अध्यक्ष वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई. नगरपालिका कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी हरिवीर गौतम ने कार्य योजनाओं की समीक्षा की. इसमें शहर स्तरीय संघ की निष्क्रियता को लेकर कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 4:55 AM

मोतिहारी : पंडित दीनदयाल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहर स्तरीय गठित संघ की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को संघ के अध्यक्ष वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई.

नगरपालिका कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी हरिवीर गौतम ने कार्य योजनाओं की समीक्षा की. इसमें शहर स्तरीय संघ की निष्क्रियता को लेकर कार्य समिति का नये सिरे से चुनाव करने पर विमर्श किया गया. इओ ने संघ के पदाधिकारियों का चुनाव करते हुए संचालित समूह के कार्य योजनाओं की गति को तेज करने का निर्देश दिया. वही चंपारण शहर स्तरीय संघ के नाम से बैंक में खाता खोलने एवं बिहार स्वावलंबी सहकारी समिति अधिनियम 1996 के अंतर्गत निबंधन कराने की नसीहत दी.
इसके अलावा बैठक में समूह की सदस्यों ने कार्य से संबंधित व्यावहारिक समस्याओं को रखा. जिस पर विचार कर समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में कार्रवाई के निर्णय लिये गये. बैठक में नगर प्रबंधक आसिफ सेराज, आइसी जोनल हेड रमेशचंद्र देव, नगर मिशन प्रबंधक रामावतार शास्त्री, विमल किशोर सहित समूह की सदस्य उपस्थित थी.

Next Article

Exit mobile version