नक्सलियों की एक बड़ी साजिश का हुआ खुलासा

झोलाछाप डाॅक्टर से लेवी मांगने के मामले में चार लोग हिरासत में मधुबन : राजेपुर के बालाटोला के झोला छाप डॉक्टर से नक्सलियों के नाम पर सालाना पांच लाख लेवी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाने के रामनगर गांव से चार लोगों को गुरुवार की रात हिरासत में लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2017 3:35 AM

झोलाछाप डाॅक्टर से लेवी मांगने के मामले में चार लोग हिरासत में

मधुबन : राजेपुर के बालाटोला के झोला छाप डॉक्टर से नक्सलियों के नाम पर सालाना पांच लाख लेवी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाने के रामनगर गांव से चार लोगों को गुरुवार की रात हिरासत में लेकर पूछताछ किया. पूछताछ के घटना में संलिप्त नहीं रहने पर चारों व्यक्तियों को शुक्रवार को पीआर बांड पर छोड़ दिया. हिरासत में लिये गये आरोपित के परिजन व ग्रामीण शुक्रवार अहले सुबह से युवकों को छोड़ने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों के अनुसार हिरासत में लिये गये सभी निर्दोष हैं, जो छोटी मोटी दुकान डेराचौक पर चलाकर जीवन यापन करते हैं.
पूछताछ के बाद राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने चारों व्यक्तियों को घटना में संलिप्त नहीं रहने पर छोड़ दिया. हिरासत में लिये लोगो में मुजफ्फरपुर जिले के सिवाई पट्टी थाने के रामनगर गांव का अरविंद कुमार, रतन कुमार, ब्रजमोहन उर्फ भिखारी महतो व कमलेश चौधरी शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द लेवी मांगने वाले अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी. यहां बताते चलें कि विगत 17 जुलाई को राजेपुर थाने के बालाटोला गांव के झोला छाप डाॅक्टर दिनेश भगत से नक्सली पर्चा भेजकर पांच लाख सालाना लेवी मांगी गयी थी.
जिसके बाद कथित नक्सलियों ने फोनकर कर डॉक्टर लेवी देने का अल्टीमेटम दिया था. डाॅक्टर ने थाने में आवेदन देकर अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले में पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स व खुफिया इनपुट पर लेवी मांगने वालों को पकड़ने में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version