9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पताही में 25 हजार का इनामी नक्सली गिरफ्तार

सफलता. धर्म की आड़ में करता था नक्सली गतिविधियों का प्रचार, नोनफरवा गांव में पुलिस की छापेमारी मधुबन धमाका सहित 14 मामलों में पुलिस को सुरेश बैठा की थी तलाश पताही थाने में एएसपी कर रहे पूछताछ पताही : पुलिस द्वारा नक्सली अभियान के तहत अभियान एसपी एसएस गौतम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के […]

सफलता. धर्म की आड़ में करता था नक्सली गतिविधियों का प्रचार, नोनफरवा गांव में पुलिस की छापेमारी

मधुबन धमाका सहित 14 मामलों में पुलिस को सुरेश बैठा की थी तलाश
पताही थाने में एएसपी कर रहे पूछताछ
पताही : पुलिस द्वारा नक्सली अभियान के तहत अभियान एसपी एसएस गौतम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के नोनफरवा गांव से गुरुवार की रात्रि छापेमारी कर दर्जनों कांड के वर्षों से फरार वांछित नक्सली सुरेश बैठा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सुरेश बैठा पर पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित था. नक्सली श्री बैठा से एएसपी एचएस गौरव थाने में पूछताछ कर रहे है.
श्री गौरव ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सुरेश बैठा धर्म का चोला पहन कर क्षेत्र में लगातार नक्सली गतिविधि को बढ़ावा दे रहा था और नवजवानों को नक्सली गतिविधि से जोड़ने का काम कर रहा था. उसके गिरफ्तारी से पुलिस को अहम सुराग मिला है, जिस पर पताही, राजेपुर, मधुबन धमाका, तुरकौलिया सहित शिवहर जिले के 14 कांडो का वांछित था. जिसमे छह कांडो में जमानत पर है, जबकि आठ कांडो में अभी भी वांछित था. गिरफ्तार नक्सली पर पताही थाना में वर्ष 1999 में चम्पापुर के दुखन राम की हत्या का कांड संख्या 55/99 दर्ज है.
वर्ष 2004 में परसौनी कपूर के लक्ष्मी सिंह के घर नक्सली हमला कर बंदूक लूट कांड संख्या 78/2004 दर्ज है.
वर्ष 2005 में विधानसभा चुनाव के समय राजद कार्यालय पर नक्सली हमला कर प्रचार वाहन फूंकने का कांड संख्या 12/5 दर्ज है. वही इसी वर्ष चौकीदार पारस की पिटाई कर फेंक देने का मामला दर्ज है. गिरफ्तार नक्सली ने पुलिस के समक्ष इन कांडो में संलिप्ता स्वीकारी है. नक्सली सुरेश वर्ष 2010 में नक्सली कांड में जेल जा चुका है. छापेमारी में मधुबन इंस्पेक्टर कन्हैया प्रसाद, थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, दारोगा दुलारचंद राम, गंगा दयाल ओझा, रामबिहारी पाण्डेय सहित पुलिस एवं सैप बल शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel