स्कूली बस की ठोकर से दो बाइक सवार की मौत
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोतिहारी – मधुबनीघाट रोड में सिरसा पेट्रोल पंप के पास स्कूली बस ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरे ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे की है. मृतकों की पहचान बासमनपुर […]
मोतिहारी : मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोतिहारी – मधुबनीघाट रोड में सिरसा पेट्रोल पंप के पास स्कूली बस ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, जबकि दूसरे ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे की है. मृतकों की पहचान बासमनपुर के विजय विश्वास व पतौरा लाला टोला के सुधीर महतो के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि एक निजी स्कूल की बस मधुबनीघाट से बच्चों को छोड़ वापस लौट रही थी. इस दौरान सिरसा पेट्रोल पंप के पास चालक ने लापरवाही बरतते हुए बाइक में ठोकर मार दी. सुधीर महतो की मौत घटनास्थल पर हो गयी. वहीं विजय विश्वास को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. यहां से बेहतर इलाज पर
स्कूली बस की…
के लिए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. इलाज के लिए रहमानिया नर्सिंग होम ले जाते समय बीच रास्ते में उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने बताया कि दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद चालक बस छोड़ फरार हो गया. बस व बाइक को जब्त कर लिया गया है. परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस ने छात्रों को किया सुरक्षित
घटना की सूचना मिलते ही जमादार प्रेम कुमार राय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बस में सवार स्कूली छात्रों को सुरक्षित निकाला. छात्रों को बस से उतार सुरक्षित जगह पर ले गये, उसके बाद स्कूल प्रबंधक को घटना की सूचना दी गयी. जमादार ने बताया कि छात्रों को एक दूसरी गाड़ी से उनके घर सुरक्षित पहुंचा दिया गया है. घटना के बाद बस सवार स्कूली छात्र काफी डरे सहमे थे.
सिरसा पेट्रोल पंप के पास हुई घटना, बसचालक हुआ फरार
सुधीर व विजय घर से निकले थे साथ
मृतक सुधीर के भाई मोतीलाल कुमार ने बताया कि भैया घर पर थे. सुबह करीब आठ बजे विजय विश्वास घर पहुंचे. दोनों बाइक से एक साथ घर से निकले. वहीं दोपहर में दर्दनाक हादसे की खबर मिली. उसने बताया कि दोनों कहां और किस काम से गये थे, इसकी जानकारी नहीं है. उसका रो-रो कर बुरा हाल था. बाइक सुधीर की थी.