19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंधविश्वास : जादू-टोना के डर के साये में जी रहे कटिहार के भरसिया गांववासी, मोतिहारी में सामने आयीं चोटी काटने की घटना

कटिहार / पटना : देश के कई इलाकों से बच्चियों की चोटी काट लेने की घटनाएं आ रही हैं. चोटी कटवा गिरोह का आतंक अब राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से आगे बढ़ते हुए अब बिहार तक पहुंच चुका है. ताजा जानकारी में कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के भरसिया गांव में पिछले एक सप्ताह […]

कटिहार / पटना : देश के कई इलाकों से बच्चियों की चोटी काट लेने की घटनाएं आ रही हैं. चोटी कटवा गिरोह का आतंक अब राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश से आगे बढ़ते हुए अब बिहार तक पहुंच चुका है. ताजा जानकारी में कटिहार जिले के फलका थाना क्षेत्र के भरसिया गांव में पिछले एक सप्ताह से तरह-तरह की बातें सुनने को मिल रही हैं. इससे गांव के लोग काफी डरे और सहमे हुए हैं.
इससे पहले पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली में दो बहनों की चोटी काट लेने की बात सामने आयी थी. सुगौली स्थित छपवा महादलित बस्ती में रहनेवाली दो बहनों की एक साथ बाल काटे जाने से लोग दहशत में हैं. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने देखा की दोनों बच्चियों के बाल काट लिये गये हैं. बच्चियों समेत इलाके की महिलाएं भी दहशत में हैं. बच्चियों के पिता सोवर्धन पासवान ने बताया कि रात में घर का दरवाजा बंद कर दोनों बेटियां सोयी हुई थीं. सुबह उठी, तो पता चला कि दोनों के बाल कटे हुए थे.
इसके बाद कटिहार के फलका थाने में इस तरह की घटनाएं सामने आयी हैं. फलका निवासी कभी डरावने जानवर आने की बात, तो कभी भूत-प्रेत की बातों पर डरे सहमे रहते थे. अब लोगों के घर-आंगन के दरवाजे पर जादू-टोना होना शुरू हो गया है. पिछले एक सप्ताह से भरसिया गांव के डर के साये में जी रहे हैं. रात भर लोग सोते नहीं हैं. इसके अलावा यहां भी चोटी काटने की अफवाह में महिलाएं जी रही हैं.
ग्रामीण अपने परिवार के सुरक्षा में पूरी रात समूह बना कर गांव का चक्कर लगा रहे हैं. ताजा घटना बुधवार की देर रात की है. भरसिया मेन रोड किनारे बसे मो महफूज आलम के घर के दरवाजे पर पूजा सामग्री बरामद हुई है. इसमें अगरबत्ती, नारियल, आलता, लाल कपड़ा, तेल-साबून, माचिस आदि देख कर घरवाले सहित गांव वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों का मानना है कि किसी ने जादू टोना किया है. पूरा गांव इस घटना से हतप्रभ है.
ग्रामीण कहते है कि इस तरह की घटना आज तक नहीं हुई है. पहली बार ऐसा हुआ है. हालांकि, चोटी काटने की घटना अभी तक यहां नहीं घटी है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से तरह-तरह की अफवाहें गांव में पूरी तरह हावी है. गांव के उप मुखिया फसी अहमद, तफसील, नाहिद, राजा आदि का कहना है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा तरह-तरह की गलत अफवाहें फैलायी जा रही हैं. स्थानीय प्रशासन में सीओ जगन्नाथ चौधरी, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी ने बताया है कि यह महज अफवाहैं हैं. इस पर ध्यान न दें. अफवाह को लेकर गांव में पुलिस गश्त कर रही है. शरारती तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें