डूबने से नाबालिग की गयी जान

रक्सौल : हरैया ओपी क्षेत्र स्थित डोरवा नदी में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे पानी के तेज बहाव में डूबने से एक युवती की मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक शव की खोज में प्रशासन की टीम लगी हुई थी. जानकारी के अनुसार नगर परिषद‍् क्षेत्र के वार्ड नंबर-1 बड़ा परेउआ निवासी रामबालक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 6:53 AM

रक्सौल : हरैया ओपी क्षेत्र स्थित डोरवा नदी में शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे पानी के तेज बहाव में डूबने से एक युवती की मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक शव की खोज में प्रशासन की टीम लगी हुई थी. जानकारी के अनुसार नगर परिषद‍् क्षेत्र के वार्ड नंबर-1 बड़ा परेउआ निवासी रामबालक साह की 10 वर्षीय पुत्री ज्योति घर के पास स्थित नदी के समीप खेल रही थी. इस दौरान वह नदी में गिर गयी. घटना के वक्त मौके पर मौजूद एक युवक ने युवती को बचाने का भी प्रयास किया लेकिन तेज बहाव के कारण बह गयी.

जिस स्थान पर घटना हुई है वहां नदी में काफी झाड़ी है. जिसके कारण शुरू में राहत व बचाव कार्य में काफी परेशानी हुई. सूचना पर रक्सौल सीओ हेमेंद्र कुमार, हरैया थानाध्यक्ष कुमार रोशन व नगर परिषद‍् की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद युवती की खोज का काम शुरू किया गया. हालांकि प्रशासन के पहुंचने से पूर्व गांव के लोग भी रस्सी के सहारे शव की खोज की जा रही थी. प्रशासन के द्वारा जाल लगाकर खोजने का प्रयास किया जा रहा है. यहां बता दे कि दो दिनों की बारिश के बाद प्रखंड के सभी नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है और पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

Next Article

Exit mobile version