10.30 से 1.52 तक शुभ मुहूर्त

मोतिहारी : रक्षाबंधन श्रावणी पूर्णिमा का लोक प्रसिद्ध पर्व है जो सात अगस्त सोमवार को मनाया जायेगा. चूंकि इस दिन चंद्रग्रहण है, जिसका सूतक नौ घंटे पूर्व अर्थात दिन में 1.52 बजे से आरंभ हो जायेगा और रात्रि 10.52 मिनट से 11.51 मिनट तक चंद्रग्रहण पूर्णरूपेण रहेगा और मोक्ष रात्रि 12.49 मिनट पर होगा. अर्थात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 6:55 AM

मोतिहारी : रक्षाबंधन श्रावणी पूर्णिमा का लोक प्रसिद्ध पर्व है जो सात अगस्त सोमवार को मनाया जायेगा. चूंकि इस दिन चंद्रग्रहण है, जिसका सूतक नौ घंटे पूर्व अर्थात दिन में 1.52 बजे से आरंभ हो जायेगा और रात्रि 10.52 मिनट से 11.51 मिनट तक चंद्रग्रहण पूर्णरूपेण रहेगा और मोक्ष रात्रि 12.49 मिनट पर होगा. अर्थात रक्षाबंधन भाद्र के बाद सोमवार दिन के 10.30 मिनट से लेकर दिन में 1.52 मिनट के बीच ही रक्षा बंधन का पूनित उपाकर्म कर लेना चाहिए. उक्त जानकारी छोटा बरियापुर महर्षि नगर स्थित वेद विद्यालय के प्राचार्य सुशील कुमार पांडेय ने दी है.

उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन नारी शक्ति का प्रतीक है. बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा की कामना करती है. वहीं ब्राह्मण अपने यजमानों व गुरु अपने शिष्यों को भी रक्षा सूत्र बांधकर आशीर्वाद देते है. यह त्योहार जाति धर्म के समस्त सीमाओं को तोड़ता है.

Next Article

Exit mobile version