जमीन विवाद में दंपती पर फरसा से हमला
मोतिहारी : दरपा थाने के बैकुंढ़वा गांव में जमीन विवाद को लेकर हीरामती देवी व उसके पति देवधारी मुखिया को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायल दंपती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर हीरामती ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. बताया कि दरवाजे के पास गड्ढे […]
मोतिहारी : दरपा थाने के बैकुंढ़वा गांव में जमीन विवाद को लेकर हीरामती देवी व उसके पति देवधारी मुखिया को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया. घायल दंपती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर हीरामती ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. बताया कि दरवाजे के पास गड्ढे में मिट्टी भर रही थी. इस दौरान राजेश साह, लौहर मुखिया, रघुनन मुखिया सहित अन्य लोगों ने पहुंच फरसा से मार घायल कर दिया. बचाने आये पति के साथ भी मारपीट की. पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए दरपा थाना भेजा जायेगा.