नकल की प्रैक्टिस वाली डायरी सहित दर्जनों चेकबुक बरामद
Advertisement
अखलाक हस्ताक्षर का नकल करने में है माहिर
नकल की प्रैक्टिस वाली डायरी सहित दर्जनों चेकबुक बरामद सरगना हारून दिल्ली में बैठ नेटकर्व का करता है संचालन मोतिहारी : सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर मेहसा फरकपुर से गिरफ्तार जालसाज मो अखलाक के घर से पुलिस ने भारी संख्या में विभिन्न बैंकों के दर्जन भर चेकबुक, एटीएम कार्ड सहित डायरी बरामद किया है. डायरी में दर्जन […]
सरगना हारून दिल्ली में बैठ नेटकर्व का करता है संचालन
मोतिहारी : सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर मेहसा फरकपुर से गिरफ्तार जालसाज मो अखलाक के घर से पुलिस ने भारी संख्या में विभिन्न बैंकों के दर्जन भर चेकबुक, एटीएम कार्ड सहित डायरी बरामद किया है.
डायरी में दर्जन भर से अधिक लोगों का नाम, पता के साथ उनका बैंक एकाउंट नंबर लिखा हुआ है. वहीं डायरी में ही अलग-अलग लोगों के हस्ताक्षर कि कॉपी करने का प्रैक्टिस भी उसके द्वारा किया गया है. इससे साफ होता है कि अखलाक एक बहुत ही बड़े जालसाज गिरोह से जुड़ा है और उनके लिए काम करता है. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जालसाज गिरोह का सरगना मो हारून उर्फ डॉक्टर दिल्ली में बैठकर इस नेटवर्क का संचालन करता है. यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय है.
इसकी एक कड़ी पकड़ी गयी है. हारून की गिरफ्तारी के बाद पूरे नेटवर्क का परत दर परत खुलासा होगा, उसके बाद गिरोह से जुड़े अन्य लोगों को बेनकाब कर पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जायेगा. उन्होंने एक सवाल पर कहा कि बरामद चेक जाली है या असली. इसकी जांच-पड़ताल चल रही है. वहीं इनके द्वारा अब तक कितने जाली चेक बैंकों में जमा कर क्लियरेंश कराया गया है,इसका भी पता लगाया जायेगा. जाली चेक के अलावे इनकी कौन-कौन का गैरकानूनी धंधे में संलिप्तता है,इसकी भी तहकीकात की जायेगी. फिलहाल गिरफ्तार मोतीलाल चौधरी, मो आशिफ एकबाल और मो अखलाक से अब तक आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. मोतिहारी जिला में इनपर पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. दुसरे जिलों में मैसेज भेजा गया है. इनका आपराधिक इतिहास खंघाला जा रहा है.
जमीन दलाली में अखलाक व हारून की हुई थी पहचान
जाली चेक मामले में गिरफ्तार अखलाक दिल्ली में जमीन की दलाली करता था, जबकि दिल्ली का मो हारून उर्फ डॉक्टर भी जमीन का कारोबारी है. उसके आड़ में जालसाजी का धंधा भी करता है. जमीन के कारोबार के दौरान दोनों की जान-पहचान हुई और दोनों एक दुसरे के करीब आ गये. उसके बाद हारून ने अखलाक को पांच लाख का लालच देकर जाली चेक थमा क्लियरेंश के लिए दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement