धान कटनी के लिए 389 आयोजनों की बनी सूची
जिला सांख्यिकी विभाग ने निदेशालय को भेजी रिपोर्ट मोतिहारी : धान कटनी के लिए जिला सांख्यिकी विभाग तैयारी में जुट गया है. इसके लिए 389 आयोजनों की सूची विभाग ने तैयार की है और आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद निदेशालय को रिपोर्ट भेजी है. सूची में 188 प्राथमिक कार्यकर्ता हैं, जो फसल की कटनी […]
जिला सांख्यिकी विभाग ने निदेशालय को भेजी रिपोर्ट
मोतिहारी : धान कटनी के लिए जिला सांख्यिकी विभाग तैयारी में जुट गया है. इसके लिए 389 आयोजनों की सूची विभाग ने तैयार की है और आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद निदेशालय को रिपोर्ट भेजी है. सूची में 188 प्राथमिक कार्यकर्ता हैं, जो फसल की कटनी करते हैं. 10.5 मीटर एरिया में कटनी होती है और उसका प्रतिवेदन विभाग को भेजा जाता है.
प्रतिवेदन के आधार पर ही किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ मिल पाता है. धान की रोपनी देर से होने के कारण इस बार कटनी भी अक्तूबर-नवंबर में होगी. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभु प्रसाद यादव ने बताया कि 389 पंचायतों में ही कटनी का प्रयोग होता है. एक पंचायत में कुल पांच प्रयोग होते हैं. प्रयोगकर्ता के रूप में अंचल निरीक्षक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी प्रेक्षक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, राजस्व कर्मचारी के अलावा जरूरत पड़ने पर पंचायत सचिव भी होते हैं.