प्याज ने बिगाड़ा जायका
प्याज की कीमत में उछाल से उपभोक्ताओं की परेशान बढ़ी मोतिहारी : प्याज की बढ़ती कीमत से उपभोक्ता परेशान हैं. अगर ऐसा ही हाल रहा, तो आनेवाले समय में प्याज उपभोक्ताओं के पहुंच से दूर हो जायेगी. चार रोज पूर्व तक प्याज 70 रुपये में पांच किलो मिल रही थी. मौजूदा समय में 140-160 रुपये […]
प्याज की कीमत में उछाल से उपभोक्ताओं की परेशान बढ़ी
मोतिहारी : प्याज की बढ़ती कीमत से उपभोक्ता परेशान हैं. अगर ऐसा ही हाल रहा, तो आनेवाले समय में प्याज उपभोक्ताओं के पहुंच से दूर हो जायेगी. चार रोज पूर्व तक प्याज 70 रुपये में पांच किलो मिल रही थी.
मौजूदा समय में 140-160 रुपये में पांच किलो प्याज मिल रही है. थोक व्यवसायी अशोक डॉलर का कहना है कि राजस्थान व गुजरात में बाढ़ के कारण प्याज की बरबादी हुई है. वही मध्यप्रदेश में गरमी से प्याज सड़
गयी है. 15 दिनों में बेंगलुरु का लाल प्याज निकलने के बाद स्थिति सामान्य हो जायेगी.
सावन में कम करते हैं प्याज का सेवन : सावन माह में अधिकांश हिंदू धर्मावलंबी प्याज, मांस, लहसुन आदि का सेवन बंद कर देते हैं. खासकर, मांस का. इसलिए कि शास्त्रों में भगवान को प्रसन्न करने के लिए सात्विक भोजन करने की सलाह दी गयी है. सावन माह के समाप्त होने के बाद वे ऐसे भोजन का सेवन कर सकते हैं. इसको देखते हुए शहर के कचहरी चौक, बलुआ चौक, मीना बाजार, छतौनी आदि जगहों पर लगे दुकानों पर उपभोक्ता प्याज की खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं. लोगों का कहना है कि प्याज की कीमत में अचानक बदलाव ने उनकी परेशानी बढ़ गयी है. वहीं घर में रसोई का भी जायका बिगड़ गया है.
चिकन व मटन की कीमत में उछाल
चिकन व मटन खानेवाले शौकीन के लिए भी खबर अच्छी नहीं है. क्योंकि, चिकन व मटन की कीमत में भी हल्की उछाल है. इसके कीमत में 10 से 20 रुपये का इजाफा होने की संभावना है. इसलिए कि सावन के बाद मंगलवार होने के कारण लोगों ने मीट-मुर्गा से परहेज किया है. लेकिन, बुधवार को चिकन व मटन की खरीदारी के लिए दुकानों पर भीड़ उमड़ने की संभावना है. विक्रेता बताते हैं कि इसको लेकर अग्रिम बुकिंग भी चल रही है. बताते चले कि वर्तमान में चिकन 140 व मटन 370 रुपये प्रति किलो की दर से मिल रही है, जो आने वाले दिनों में इसके कीमत में उछाल आने की संभावना है.