मामला उठाने के लिए मां-बेटी को पीटा

मोतिहारीः डुमरियाघाट के धनगड़हा गांव से बुधवार को केस न उठाने पर मां-बेटी को गांव के कुछ लोगों ने अगवा कर बेरहमी से पीटा. यही नहीं, शहर में एक सुनसान जगह पर ले जाकर किशोरी को निर्वस्त्र कर उसकी तसवीर खींची गयी, उसके बाद महिला से एक सादा कागज पर छाप कराया गया. यह सब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2014 5:56 AM

मोतिहारीः डुमरियाघाट के धनगड़हा गांव से बुधवार को केस न उठाने पर मां-बेटी को गांव के कुछ लोगों ने अगवा कर बेरहमी से पीटा. यही नहीं, शहर में एक सुनसान जगह पर ले जाकर किशोरी को निर्वस्त्र कर उसकी तसवीर खींची गयी, उसके बाद महिला से एक सादा कागज पर छाप कराया गया.

यह सब इसलिए हुआ, क्योंकि महिला की बड़ी बेटी के साथ कुछ लोगों ने दुष्कर्म किया था. इसका मुकदमा श्री आरके भारती के न्यायालय में चल रहा है. पांच अप्रैल को इसी मुकदमा के सिलसिले में न्यायालय में महिला की गवाही है. इससे पहले मुकदमा वापस लेने के लिए आरोपियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर बुधवार को महिला व उसकी छोटी बेटी को जबरन घर से उठा बोलेरो से लेकर शहर आये और मानवता को कलंकित किया.

दोनों घायल मां-बेटी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. नगर पुलिस ने महिला का बयान दर्ज किया है. वहीं, उसने डीएम व एसपी के जनता दरबार में आवेदन देकर सुरक्षा के साथ न्याय की गुहार लगायी है. उसने कहा है कि अगर सुरक्षा नहीं मिली तो उसकी व उसके पूरे परिवार की जान भी जा सकती है. प्रशिक्षु आइपीएस कुमार आशिष ने कहा मामला गंभीर है. आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version