Loading election data...

मोतिहारी में बह गयी महिला, कई इलाकों में सड़कों पर बह रहा बाढ़ का पानी, देखें वीडियो

मोतिहारी : बिहार में आयी बाढ़ का कहर मोतिहारी के कई इलाकों में बरपा. यहां सोमवार को घोड़ासहन के गुआवारी में पानी की तेज धार में एक महिला बह गयी. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने जान पर खेल कर काफी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया. वहीं, मोतिहारी-ढाका मार्ग पर चिरैया के राघोपुर के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2017 4:39 PM

मोतिहारी : बिहार में आयी बाढ़ का कहर मोतिहारी के कई इलाकों में बरपा. यहां सोमवार को घोड़ासहन के गुआवारी में पानी की तेज धार में एक महिला बह गयी. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने जान पर खेल कर काफी मशक्कत के बाद उसे बचा लिया. वहीं, मोतिहारी-ढाका मार्ग पर चिरैया के राघोपुर के पास बाढ़ का पानी आ जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सड़क पर पानी आने से स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने बैरियर लगा कर आवागमन रोक दिया है. इससे मोतिहारी-ढाका मार्ग पर बाढ़ के पानी के कारण आवागमन अवरुद्ध हो गया है. बाढ़पीड़ितों में हाहाकार-सा मच गया है. ग्रामीण घर छोड़ कर पलायन कर रहे हैं. रूपहरा नहर से लेकर नीरपुर तक सड़क के ऊपर से दो फीट पानी बह रहा है. ढाका पचपकडी सड़क मार्ग भी बंद हो गया है. बरहड़वा-सीवन से लेकर सोरपनिया मंदिर तक भी सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है. आवागमन बिल्कुल बंद हो गया है. ढाका-घोड़ासहन पथ रक्सा गांव से लेकर करसाहिया तक सड़क के ऊपर तीन फीट पानी और रक्सा सेरा के पास पक्की सड़क कट गयी है. यहां भी पानी सड़क के ऊपर से बह रहा है. ढाका-बरगिनीय सड़क बंद होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=w5gses4Rylk?ecver=1

Next Article

Exit mobile version