लालबकेया का बांध टूटने से दर्जनों गांव चपेट में
Advertisement
डीएम ने बचाव कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश
लालबकेया का बांध टूटने से दर्जनों गांव चपेट में सिकरहना : लालबकेया नदी के गुआबारी बांध टूटने से ढाका प्रखंड के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया. लोग ऊंची जगहों पर शरण लिए हुए हैं. वही फसल व मकान को भी नुकसान पहुंचा है. ढाका को जोड़ने वाली सभी मार्गों पर बाढ़ का पानी चढ़ […]
सिकरहना : लालबकेया नदी के गुआबारी बांध टूटने से ढाका प्रखंड के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया. लोग ऊंची जगहों पर शरण लिए हुए हैं. वही फसल व मकान को भी नुकसान पहुंचा है. ढाका को जोड़ने वाली सभी मार्गों पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से यातायात बाधित हो गया है.
ढाका मोतिहारी पथ के रक्सा रहीमपुर गांव के समीप, ढाका-फुलवरिया पथ में औरेया गांव के समीप ढाका-पचपकड़ी पथ में मोहब्बतपुर के पास आवागमन ठप है. वहीं रेल परिचालन भी दूसरे दिन सोमवार को ठप रहा. डीएम रमन कुमार रविवार की देर शाम
मोटरबोट से गांवों का दौरा किया. साथ ही अधिकारियों को राहत
व बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
इधर विधायक फैसल रहमान भी नाव के द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों में जाकर लोगों का हाल-चाल पूछा व खाद्य सामग्री का वितरण
किया. वहीं प्रशासन द्वारा कुछ
जगहों पर जनप्रतिनिधियों के माध्यम से राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण को मुहैया करायी गयी. गांवों में सामाजिक संगठनों द्वारा
सामूहिक तौर पर भोजन बाढ़ पीड़ितों के बीच वितरण किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement