बाढ़ के पानी में डूबने से पांच लोगों की मौत

फेनहारा : प्रखंड के अलग अलग गांव में बाढ़ में डूब जाने से चार लोगों की मौत हो गई है, जिसमें फेनहारा पंचायत के गोबिंदबारा गांव के लालबाबू साह का 18 वर्षीय पुत्र रवि कुमार बाढ़ के तेज बहाव में बह गया. वहीं मधुबनी पंचायत के कालुपाकर गाव के स्व. लक्ष्मण साह की 15 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 6:00 AM

फेनहारा : प्रखंड के अलग अलग गांव में बाढ़ में डूब जाने से चार लोगों की मौत हो गई है, जिसमें फेनहारा पंचायत के गोबिंदबारा गांव के लालबाबू साह का 18 वर्षीय पुत्र रवि कुमार बाढ़ के तेज बहाव में बह गया. वहीं मधुबनी पंचायत के कालुपाकर गाव के स्व. लक्ष्मण साह की 15 वर्षीय पुत्री सुलेखा कुमारी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई.

खानपिपरा पंचायत के विश्वनाथ महतो की बेटी सीमा कुमारी की भी डूबने से मौत हो गई. मनकरवा निवासी मोहम्मद यूनुस के घर में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया, जिसके कारण घर सामान निकलने गये कि इसी दौरान घर गिर गया, जिसमे दबने से उसकी मौत हो गई. रक्सौल . प्रखंड क्षेत्र के सिहोरवा निवासी अनिल पटेल के पुत्र गंभीर कुमार की मौत बाढ़ की तेज धार में बह जाने से हो गयी है.

जानकारी के मुताबिक गंभीर अपने तीन चार मित्रों के साथ दिन के एक बजे घर से निकला था और सिहोरवा मोड़ पर शौच के बाद उसके तेज धार में बह जाने की खबर है. गांव के लोगों को जानकारी मिलने के बाद सैकड़ो लोग गंभीर के शव को खोजना शुरू किये और शाम के 6 बजे के आसपास शव मिल सका.

Next Article

Exit mobile version