पलनवा में पुरानी रंजिश को लेकर पिता व पुत्र पर धारदार हथियार से हमला
मोतिहारी : पलनवा थाना के कालिकापुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर धर्मदेव पटेल व उसके पुत्र संतोष पटेल को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया.घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.घटना को लेकर धर्मदेव ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.उसने ग्रामीण राजेश पटेल, छोटेलाल पटेल, मुनीलाल पटेल, चंद्रिका पटेल, […]
मोतिहारी : पलनवा थाना के कालिकापुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर धर्मदेव पटेल व उसके पुत्र संतोष पटेल को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया.घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.घटना को लेकर धर्मदेव ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है.उसने ग्रामीण राजेश पटेल, छोटेलाल पटेल, मुनीलाल पटेल, चंद्रिका पटेल, जयप्रकाश पटेल सहित अन्य को आरोपित किया है. उसने 13 सौ नकद व आभूषण छीनने का भी आरोप लगाया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए पलनवा थाना भेजा जायेगा.