15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी शराब फैक्टरी का भंडाफोड., एक धराया

मोतिहारीः डुमरियाघाट पुलिस ने गुरुवार की रात शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला चलाया. इस दौरान सेमुआपुर गांव में सुरेश साह के घर से भारी मात्र में देसी शराब की पाउच, कच्च स्पिरिट, रैपर, पाउच पैकिंग मशीन व गैस सिलिंडर जब्त किया गया. मौके पर शराब कारोबारी सुरेश साह भी पकड.ा गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष […]

मोतिहारीः डुमरियाघाट पुलिस ने गुरुवार की रात शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला चलाया. इस दौरान सेमुआपुर गांव में सुरेश साह के घर से भारी मात्र में देसी शराब की पाउच, कच्च स्पिरिट, रैपर, पाउच पैकिंग मशीन व गैस सिलिंडर जब्त किया गया. मौके पर शराब कारोबारी सुरेश साह भी पकड.ा गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने की.

उन्होंने बताया कि सुरेश अपने घर में शराब पाउच बनाने का एक छोटा कारखाना खोल रखा था. उसके घर से 168 तैयार पाउच, 35 लीटर कच्चा स्पिरिट, डेढ. किलो रैपर, पाउच पैकिंग मशीन, गैस सिलिंडर सहित अन्य सामान जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापेमारी में थानाध्यक्ष शामिल थे.

अवैध भट्ठी ध्वस्त

मोतिहारी. बंजरिया के खरवा पुल समीप नदी किनारे चल रहे अवैध भठ्टी को उत्पाद टीम ने शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई में चुलाई शराब सहित आठ सौ लीटर अर्ध निर्मित शराब बरामद किया गया. टीम ने छह ड्राम व चुलाई मशीन भी जब्त किया है. इसकी पुष्टि अधीक्षक दीन बंधु ने की. उन्होंने बताया कि अवैध भठ्टी संचालक को चिह्न्ति कर लिया गया है. मामले में खरवा गांव निवासी कारोबारी किशोरी साह के विरुद्ध विभाग ने अभियोग दर्ज किया है. कहा कि कारोबारी किशोरी साह पर पूर्व में भी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज है.

जो अभी फरार चल रहा है. उन्होंने बताया कि फरार कारोबारी किशोरी की गिरफ्तारी को लेकर उत्पाद पुलिस सूचना जुटा रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय थाना पुलिस को भी सूचना दी जायेगी. छापेमारी टीम में उत्पाद इंस्पेक्टर राजू मिश्र, सब इंस्पेक्टर कुलवंत कुमार, संजय कुमार सिंह, सगीर खां, राजकुमार सहित सैप व उत्पाद बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें