17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़. 20 लाख आबादी प्रभावित, मेहसी, पीपराकोठी व मधुबन में बढ़ी परेशानी

उत्तर बिहार में बाढ़ की भयावहता बनी हुई है. बूढ़ी गंडक का पानी मुजफ्फरपुर शहर के कुछ इलाकों में घुस गया है. शहर की लाइफ लाइन अखाड़ाघाट पुल पर बड़े वाहन का प्रवेश रोक दिया गया है. उधर, हायाघाट रेल पुल पर बागमती के पानी के दबाव कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेल पर ट्रेनों का परिचालन रोक […]

उत्तर बिहार में बाढ़ की भयावहता बनी हुई है. बूढ़ी गंडक का पानी मुजफ्फरपुर शहर के कुछ इलाकों में घुस गया है. शहर की लाइफ लाइन अखाड़ाघाट पुल पर बड़े वाहन का प्रवेश रोक दिया गया है. उधर, हायाघाट रेल पुल पर बागमती के पानी के दबाव कारण समस्तीपुर-दरभंगा रेल पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है. पूर्वी चंपारण में शनिवार को मेहसी प्रखंड में पानी घुस गया. सीतामढ़ी में लखनदेई ने तबाही मचायी है. मधुबनी के बेनीपट्टी की दर्जनभर पंचायतों का संपर्क कट गया है. शनिवार को बाढ़ में डूब कर 20 की मौत हो गयी.

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण में आयी बाढ़ से पिछले एक सप्ताह से परेशानी है. शनिवार तक जिले के 21 प्रखंडों की 213 पंचायतों की 20 लाख की आबादी प्रभावित हुई है. 24 घंटे में छह लोगों की मौत हो गयी, जिनमें शहर के बेलबनवा के दो सगे भाई शामिल हैं. प्रशासन का दावा है कि 72 हजार लोगों को सूखा राहत पैकेट दिया गया है.
गोरखपुर से सेना का हेलीकॉप्टर मंगा कर बंजरिया में डीएम रमण कुमार और सुगौली में विशेष डीएम अनुपम कुमार के नेतृत्व में राहत पैकेट का वितरण किया गया. सेना की तीसरी कंपनी भी मोतिहारी पहुंच चुकी है. दो कंपनी पूर्व से काम कर रही है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गोढ़वा बांध सुरक्षित है. जहां बांध पर खतरा है वहां अभियंता व स्थानीय एसडीओ को मुस्तैद किया गया है. राहत वितरण में सामाजिक व राजनीतिक संगठन भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. इधर, बाढ़ से 24 घंटे
तीन नये प्रखंडों
के अंदर छह लोगों की मौत हो गयी, जिनमें चिरैया पटजिलवा में बिंदा सहनी का पुत्र धीरज, मोतिहारी के बेलबनवा में उपेंद्र मिश्र के दो पुत्र क्रमश: आर्यन कुमार मिश्र व आयान मिश्र, पतौरा में विनोद पासवान, पीपराकोठी में रफीक अंसारी का पुत्र मोहमद फरहान, सुगौली में छपरा बहार का फकरूद्दीन व शाहिन प्रवीण, हरसिद्धि मुरारपुर के अनिल गुप्ता की डूबने से मौत हो गयी है.
24 घंटे में डूबने से दो सगे भाइयों सहित सात की मौत
थलवाड़ा-हायाघाट स्टेशन के बीच करेह नदी पर बने रेल पुल पर गुजरती िबहार संपर्कक्रांति. पुल के ऊपर पानी बहने के कारण परिचालन बंद कर िदया गया है.
कहां कितनी मौतें
पश्चिमी चंपारण02
पूर्वी चंपारण07
मधुबनी03
सीतामढ़ी03
दरभंगा03
मुजफ्फरपुर02
पीपराकोठी. प्रखंड क्षेत्र की कई पंचायतों में बाढ़ ने अपना कहर दिखाना आरंभ कर दिया है. दक्षिणी ढेकहां पंचायत के बेला, विशुनपुर, फकिरा टोला, करवा,
पीपराकोठी के कई
हथियाही
, चकरदेय तथा वाटगंज के बाद शनिवार को सूर्यपुर, जीवधारा मुसहरी टोला, बरकुरवा में तेजी से जलस्तर में वृद्धि हो रही है. पीपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र व जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
सभी पीड़ित ऊंचे स्थानों पर टेंट गाड़ कर गुजर कर रहे हैं. बाढ़ के पानी में डूब कर सलेमपुर पंचायत के जीवधारा निवासी मो रफीक अंसारी का दस वर्षीय पुत्र मो फरहान की मौत हो गयी है. पीड़ितों के सहायता में जनप्रतिनिधि व नेता कूद चुके हैं. वीरछपरा पंचायत के मुखिया रवींद्र सहनी के अगुआई में भाजपा मीडिया प्रभारी टूना गिरि,
राजू सिंह, पंसस राजू सहनी, डब्ल्यू कुमार श्रीवास्तव ने बुनियादी विद्यालय में भोजन. तैयार करा कर बरकुरवा के पीड़ितों के बीच वितरित किया. वही दक्षिणी ढेकहां के मुखिया नीलू देवी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजदेव प्रसाद सिंह ने चूड़ा मीठा व अन्य आवश्यक सामग्री वितरित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें