बाढ़ का पानी घटा, राहत का काम तेज
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के बाढ़ग्रस्त 21 प्रखंडों में बाढ़ का पानी घटने के साथ प्रशासनिक, सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर राहत का काम तेज हो गया है. सोमवार को तीसरे दिन बंजरिया, सुगौली, मोतिहारी सदर में वायु सेना के हेलीकॉप्टर से छह बार एयर ड्राॅपिंग की गयी. वहीं कम्युनिटी किचेन से लोगों को राहत […]
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के बाढ़ग्रस्त 21 प्रखंडों में बाढ़ का पानी घटने के साथ प्रशासनिक, सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर राहत का काम तेज हो गया है. सोमवार को तीसरे दिन बंजरिया, सुगौली, मोतिहारी सदर में वायु सेना के हेलीकॉप्टर से छह बार एयर ड्राॅपिंग की गयी. वहीं कम्युनिटी किचेन से लोगों को राहत पहुंचाया जा रहा है. लखौरा, बंजरिया, ढाका व शहर के अगरवा मोहल्ले में डूबने से चार लोगों की मौत हो गयी. ढाका से लावारिस शव बरामद किया गया.
इधर, आक्रोशित बाढ़पीड़ितों ने राहत के लिए पीपराकोठी में सड़क जाम किया. वहीं बंजरिया प्रखंड पर प्रदर्शन कर नाराजगी व्यक्त की. शहर के ऊपरी इलाके से बाढ़ का पानी उतर रहा है, जो निचले इलाके यथा बड़ा बरियारपुर, अगरवा, न्यू अगरवा, गोपालपुर आदि में स्थिर है. एनएच पुल के पास अवैध ढंग से होम पाइप पुल बना देने के कारण झील से पानी की निकासी नहीं हो रही है,
जिसके कारण पानी कई इलाकों में फैला है. मधुबन व मेहसी में भी बाढ़ का पानी स्थिर है. विशेष डीएम अनुपम कुमार व डीएम रमण कुमार ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि सभी पीड़ितों को राहत के साथ दवा भी उपलब्ध हो.