Loading election data...

अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ

मोतिहारीः महिमा छठी मइया के महान ई जहान जाने ला आदि लोक गीतों के साथ आस्था का पर्व चैती छठ शनिवार को पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया. गुरुवार को नहाय खाय से शुरू इस चार दिवसीय महान पर्व के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने आस्थाचलगामी सूर्य को पहला अर्घ दिया़ इस अवसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 6:05 AM

मोतिहारीः महिमा छठी मइया के महान ई जहान जाने ला आदि लोक गीतों के साथ आस्था का पर्व चैती छठ शनिवार को पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया. गुरुवार को नहाय खाय से शुरू इस चार दिवसीय महान पर्व के तीसरे दिन छठ व्रतियों ने आस्थाचलगामी सूर्य को पहला अर्घ दिया़

इस अवसर पर शहर के बेली सराय घाट, कदम घाट, श्रीकृष्ण नगर मुहल्ला घाट, रोइंग क्लब स्थित घाट आदि छठ घाटों पर नये वस्त्र परिधानों से सुसजित व्रती महिलाओं ने पूरे आस्था विश्वास के साथ भगवान भास्कर को संध्या का अर्घ देकर मंगल कामना की़ इस दौरान घाटों पर पहुंचे व्रती महिलाओं की भीड़, छठी माता को अनेकों मंगल गान करते हुए अपनी भक्तिभाव प्रकट कर रही थी़.

वहीं लोगों में इस छठ पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया़ उत्साहित लोग क्या, बच्चे क्या युवा सभी अपने धून में मगA थ़े कहीं पटाखे फोड़ कर तो कहीं छूरछूरी, फुलझरियां जला कर खुशियां मनाते देखे गय़े. घोटों को आकर्षक ढंग से फूल पत्तियों से सजाया गया था. वहीं, पीपराकोठी प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र में चल रहे वासंतिक नवरात्र के बीच लोक आस्था का चार दिवसीय अनुष्ठान चैती छठ के व्रतियों ने शनिवार को निखंड पहला अर्घ देकर सूर्योपासना की़ व्रती रविवार को सुबह सूर्य को द्वितीय अर्घ देंग़े इसके साथ व्रत का समापन हो जायेगा़ इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा पास के नदी, तालाबों व मंदिर परिसर में छठ घाट का निर्माण किया गया था़ वहीं, कई जगह तालाब के अभाव में वैकल्पिक व्यवस्था की गयी थी और पंपसेट से पानी डाल कर तालाब का रूप दिया गया था़. घाटों को फूल पत्तियों से सजाया गया था.

Next Article

Exit mobile version