चोरी की बाइक के साथ दो बदमाश धराये

मोतिहारीः मुफसील पुलिस ने शनिवार को अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के दो बदमाशों को धर दबोचा है़ उसके पास से चोरी की एक पल्सर बाइक भी बरामद हुई है़ गुप्त सूचना पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को चोरी की बाइक के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर बैरिया माई स्थान से गिरफ्तार किया है़. पकड़े गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 6:05 AM

मोतिहारीः मुफसील पुलिस ने शनिवार को अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के दो बदमाशों को धर दबोचा है़ उसके पास से चोरी की एक पल्सर बाइक भी बरामद हुई है़ गुप्त सूचना पर पुलिस ने दोनों बदमाशों को चोरी की बाइक के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर बैरिया माई स्थान से गिरफ्तार किया है़.

पकड़े गये बदमाश पहचान गोपालगंज जिला के हाजियारपुर निवासी अमरजीत मांझी उर्फ अरुण मांझी एवं गोपालगंज थावे के विदेशी टोला निवासी हरेंद्र यादव के रूप में हुई है़ पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है़ इनके निशानदेही पर पुलिस ने चिरैया थाना क्षेत्र के गडही निवासी विनय कुमार मिश्र को भी हिरासत में लिया है़ .

इसकी पुष्टि एडिशन एसपी पीके मंडल ने की़ उन्होंने बताया कि चोरी की बाइक को चिरैया में डिलिवरी देनी थी़ सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को धर दबोचा गया़ कहा कि इनकी गिरफ्तारी से बाइक चोर गिरोह के बड़े रैकेट के खुलासा होने की संभावना है़ चिरैया से गिरफ्तार विनय के निशानदेही पर गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है़ कहा कि विनय के अलावे गिरोह से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर हिरासत में रखा गया है़. इससे पूछताछ की जा रही है़.

छापेमारी टीम में मुफसील थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, महिला थाना प्रभारी दिनेश बास, पीपराकोठी थानाध्यक्ष संजीव कुमार व सशस्त्र बल शामिल थ़े.

Next Article

Exit mobile version