बाढ़ पीड़ितों ने किया हंगामा

आक्रोश . वितरण कार्य में लापरवाही से नाराज थे रामसिंह छतौनी के लोग प्रशासन के खिलाफ जम कर की नारेबाजी मोतिहारी : अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को बाढ़ राहत सामग्री वितरण में उपेक्षा से आक्रोशित रामसिंह छतौनी पंचायत के लोगों ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशितों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाये. उनका आरोप था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 5:06 AM

आक्रोश . वितरण कार्य में लापरवाही से नाराज थे रामसिंह छतौनी के लोग

प्रशासन के खिलाफ जम कर की नारेबाजी
मोतिहारी : अंचल कार्यालय परिसर में बुधवार को बाढ़ राहत सामग्री वितरण में उपेक्षा से आक्रोशित रामसिंह छतौनी पंचायत के लोगों ने जम कर हंगामा किया. आक्रोशितों ने प्रशासन विरोधी नारे लगाये. उनका आरोप था कि प्रशासन द्वारा बाढ़ राहत वितरण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है. बाढ़ पीड़ितों की संख्या अधिक होने से परिसर में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
जानकारी के अनुसार, उक्त पंचायत के विभिन्न वार्डों में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच खाने का वितरण किया जाता है. लेकिन, नियमित रूप से राहत वितरण नहीं होने से लोग आक्रोशित हो उठे. इस दौरान कुछ लोगों की यह मांग थी मुखिया
या वार्ड सदस्य के माध्यम से नहीं, बल्कि सरकारी टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया करायी जाये. इधर, वार्ड सदस्य मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए खाना बनाने के लिए नियमित रूप से पैसा मुहैया नहीं कराया जाता है. इस कारण लोगों की परेशानी बढ़ जाती है. वहीं कभी-कभी अपने स्तर से भी राहत सामग्री का वितरण किया जाता है. समाचार लिखे जाने तक लोगों की भीड़ अंचल कार्यालय परिसर में जुटी थी. मौके पर वार्ड सदस्य तेजा सहनी, रूपलाल मांझी, प्रदीप दास के अलावा शंकर, दिनेश सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थी.
बंजरिया. फुलवरिया दक्षिणी पंचायत के सैकड़ों लोग प्रखंड कार्यालय पर बुधवार को मुखिया वीरेंद्र यादव एवं बीडीओ रमेंद्र कुमार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. उनका आरोप था कि वर्तमान मुखिया राहत सामग्री एवं तिरपाल का उठाव कर नहीं बांट रहे हैं. लोगों ने बताया कि वर्तमान मुखिया श्री यादव समान का उठाव कर अपने करीबी लोगों को दे दिया है. इधर पूर्व मुखिया हनुमान दूबे ने कहा कि अगर लोगों को सरकारी सुविधा नहीं दिया गया तो वह प्रखंड के सामने आत्महत्या करेंगे. बीडीओ रमेंद्र कुमार ने कहा कि डीएम से वार्ता हुई है. जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. प्रमुख ललन कुमार ने कहा कि सारे जगह राशन पहुंचाया जा रहा है. प्रखंड कार्यालय पर हंगामा कर रहे पीड़ितों को थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं राजीव रंजन द्विवेदी ने अपने निजी कोष से सैकड़ों राहत पैकेट का वितरण किया. मौके पर बिट्टू कुमार, सरपंच जावाजी मियां, विंध्याचल, कुंदन कुमार, प्रकाश सिंह, अनिल कुमार आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे.
मुआवजे के लिए किसान सभा का धरना : केसरिया. खजुरिया- केसरिया मार्ग के पीतांबर चौक के समीप बुधवार को सड़क जाम कर धरना दिया. जाम के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. अध्यक्षता करते हुए बंकिमचंद्र दत्ता ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार केवल जुमलेबाजी में लगी है, जबकि बिहार कि आधी आबादी बाढ़ में डूबी हुई है. धरना के बाद सभी की गिरफ्तारी हुई तथा औपचारिकता के बाद छोड़ दिया गया. मौके पर का. गाया प्रसाद, मोहन पासवान, शर्मा, वीरेंद्र कुमार समेत दर्जनों लोगों ने गिरफ्तारी दी.

Next Article

Exit mobile version