Loading election data...

बिहार में बाढ़ प्रभावित मोतिहारी व सुगौली का सीएम नीतीश ने किया भ्रमण, दिये ये जरूरी निर्देश

मोतिहारी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेआज मोतिहारी और सुगौली में बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दो सितंबर तक सभी प्रभावितों के खाते में आरटीजीएस से राहत अनुग्रह अनुदान भेजने व दशहरापर्व से पहले सभी क्षतिग्रस्त सड़कतथा पुल व पुलियों को ठीक करने का निर्देश दिया है. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2017 3:28 PM

मोतिहारी : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेआज मोतिहारी और सुगौली में बाढ़ प्रभावित इलाकों का भ्रमण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने दो सितंबर तक सभी प्रभावितों के खाते में आरटीजीएस से राहत अनुग्रह अनुदान भेजने व दशहरापर्व से पहले सभी क्षतिग्रस्त सड़कतथा पुल व पुलियों को ठीक करने का निर्देश दिया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने मोतिहारी में 50 हजार व चकिया में 20 हजार प्रतिदिन राहत पैकेट बनवाने का निर्देश दिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुगौली में चीनी मिल की पानी बहने की शिकायतको स्वयं देखा व जांच का आदेश दिया. इस दौरान उन्होंने मकान व फसल का सर्वे कर अनुदान देने के साथ राहत वितरण में तेजी लाने का निर्देश भी दिया. सीएम नीतीश ने अधिकारियों से कहा, यहां 24 लाख की आबादी प्रभावित है ऐसे में अधिकारी राहत व वितरण कार्य में तेजी लायें. मोतिहारी मेंउन्होंने करीब 20 मिनटतक राहत पैकिंगका निरीक्षण किया और निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें… पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर जुबानी जंग तेज, राजद को भाजपा की नसीहत

Next Article

Exit mobile version