दस दिवसीय गणेश पूजा आज से

तैयारी. विभिन्न पूजा समिति की ओर से जगह-जगह निकलेगी शोभायात्रा मूर्तियों को अंतिम रूप देने में जोर-शोर से जुटे कलाकार मोतिहारी : शहर के विभिन्न जगहों पर बने पूजा-पंडालों में शुक्रवार से शुरू दस दिवसीय गणेश पूजनोत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर है. भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम रंग व रूप देने के मद्देनजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2017 5:58 AM

तैयारी. विभिन्न पूजा समिति की ओर से जगह-जगह निकलेगी शोभायात्रा

मूर्तियों को अंतिम रूप देने में
जोर-शोर से जुटे कलाकार
मोतिहारी : शहर के विभिन्न जगहों पर बने पूजा-पंडालों में शुक्रवार से शुरू दस दिवसीय गणेश पूजनोत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर है. भगवान गणेश की प्रतिमा को अंतिम रंग व रूप देने के मद्देनजर कलाकारों ने दिन रात एक किये हुये हैं. शुक्रवार को विभिन्न समिति की ओर से पूजनोत्सव के पहले दिन शुक्रवार को शोभा यात्रा भी निकलेगी.
शहर के पंचमंदिर, गुदरी बाजार चौक, द्वार देवी मंदिर आदि जगहों पर गणेश पूजनोत्सव विशेष रूप से मनाया जायेगा. पंचमंदिर गणपति पूजा समिति के सदस्य मुकेश कुमार, रवि कुमार, रंजन कुमार, संतोष कुमार, धर्मेंद्र सम्राट आदि ने बताया कि समिति की ओर से पिछले 21 वर्ष से भगवान गणेश का पूजनोत्सव मनाया जाता है. इस बार चलचित्र के माध्यम से आदि सती का स्वरूप दिखाया जायेगा, जो आकर्षण का केंद्र होगा. वहीं गुदरी बाजार चौक पर पूजा-पंडाल निर्माण कार्य में जोर-शोर से जुटे गणपति पूजा समिति के अध्यक्ष अजय जायसवाल, बादल कुमार, रंजीत कुमार, जीत कुमार, रजत कुमार आदि ने बताया कि इस बार भगवान गणेश की भव्य मूर्ति बनायी गयी है. काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचेगें.
कथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
केसरिया. स्थानीय मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत गीता के चौथे दिन के पांचवें सत्र में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी. भव्य कृष्ण
लीला की झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा. मुख्य वक्ता कंचन दीदी ने जीने की कला पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आप भी चिंता मुक्त जीवन जी सकते है, उसके लिए लोभ, मोह, क्रोध का त्याग करना पड़ेगा. कहा कि परमात्मा की याद ही सबसे अच्छी औषधि है. इस औषधि से सुख प्राप्त किया जा सकता है. मौके पर स्थानीय केंद्र संचालिका मनोरमा बहन, रामशरण प्रसाद यादव,
अरविंद नाथ गिरि, सुबोध पाठक, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंभु महतो, युवा जदयू के जिला महासचिव दिलीप कुशवाहा, सुमित सिंह, चंद्रशेखर सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
नाव सहारे जिंदगी गुजार रहे नोनिमल के बाशिंदे

Next Article

Exit mobile version