मुस्लिम महिलाएं नहीं होंगी बेसहारा

तीन तलाक. पीएम की पहल से देश की आधी आबादी हुई मजबूत : राधामोहन मोतिहारी : केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि देश की मजबूती के लिए आधी आबादी की सशक्तिकरण जरूरी है. महिलाओं के मजबूती के बिना देश का उत्थान संभव नहीं है. तीन तलाक के मुद्दे पर लगायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 5:11 AM

तीन तलाक. पीएम की पहल से देश की आधी आबादी हुई मजबूत : राधामोहन

मोतिहारी : केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि देश की मजबूती के लिए आधी आबादी की सशक्तिकरण जरूरी है. महिलाओं के मजबूती के बिना देश का उत्थान संभव नहीं है. तीन तलाक के मुद्दे पर लगायी गयी पाबंदी से मुस्लिम महिलाओं को राहत मिली है. न्यायालय के इस ऐतिहासिक फैसले से महिलाओं को बल मिला है. इसको लेकर पीएम मोदी ने जो पहल की आज उससे महिला सशक्तिकरण मजबूत हुई है. वे शुक्रवार को गांधी कंपलेक्स स्थित जिला भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्त्ता को संबोधित कर रहे थे. मौके पर शहर की दर्जनों मुस्लिम महिलाएं भी मौजूद थी. सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए वार्ड चार की तब्बसुम ने कहा कि तीन तलाक पर पाबंदी लगाये जाने से समुदाय की महिलाओं में काफी खुशी है.
कहा कि केन्द्र सरकार ने पहल कर मुस्लिम महिलाओं को अधिकार दिलाने का काम किया है. रौशन आरा ने कहा कि महज तलाक कह देने से दांपत्य रिस्ता टूट जाये,महिलाओं के लिए भला इससे बड़ी प्रताड़ना क्या हो सकती है? 45 वर्षीय रौशन आरा ने तीन तलाक पर आये फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अब मुस्लिम महिलाएं बेसहारा नहीं होगी. इस दौरान दर्जनों मुस्लिम महिलाओं ने एक स्वर में तीन तलाक के इस फैसले के निर्णय का स्वागत करते केंद्र सरकार की तारीफ की. कहा कि पीएम मोदी ने आजाद हिन्दुस्तान में मर्द की गुलाम बनकर रहने को मजबुर मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने का काम किया है. इधर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहिबूल हक ने कहा कि एकबार में तीन तलाक मुस्लिम महिलाओं पर जुल्म है. इस्लाम एवं शरियत तलाक देने की इजाजत नही देता. पैगम्बर को भी तलाक पसंद नही है. कहा कि हिन्दुस्तान विश्व का एकमात्र देश है जहां तीन तलाक की प्रथा है. जबकि अन्य ईस्लामिक देशों में तलाक की प्रथा नहीं है. जिलाध्यक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर सहमती जताते फैसले को मुस्लिम महिलाओं के हित में बताया. कहा कि मोदी सरकार तीन तलाक पर सख्त से सख्त कानून बनाये.

Next Article

Exit mobile version