कुणाल िसंह के नाम पर देता था धमकी
मोतिहारी : शहर के प्रसिद्ध डाॅक्टर टीपी सिंह व कोचिंग संचालक वाल्मीकि सिंह के अलावा दो बड़े व्यवसायियों से कुख्यात कुणाल सिंह ने रंगदारी नहीं मांगी थी, बल्कि एक नया गिरोह उसके नाम पर रंगदारी मांग रहा था. पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. […]
मोतिहारी : शहर के प्रसिद्ध डाॅक्टर टीपी सिंह व कोचिंग संचालक वाल्मीकि सिंह के अलावा दो बड़े व्यवसायियों से कुख्यात कुणाल सिंह ने रंगदारी नहीं मांगी थी, बल्कि एक नया गिरोह उसके नाम पर रंगदारी मांग रहा था. पुलिस ने इस गिरोह के तीन बदमाशों को रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में छतौनी छोटाबरियारपुर
डॉक्टर से रंगदारी
का अतुल कश्यप,श्रीकृष्ण नगर का रविभूषण सिंह व पप्पू सिंह शामिल हैं. बदमाशों ने बलुआ जयभारत होटल संचालक नागेश्वर प्रसाद व छतौनी के मोटर्स पार्ट्स व्यवसायी हाकीम अंसारी से भी 10 लाख की रंगदारी मांगी थी. एसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रंगदारी की चारों घटनाओं का खुलासा कर लिया गया है. गिरफ्तार तीनों बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकारी है, साथ ही अपने दो साथियों के नाम भी बताये हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी के अनुसार, पांच बदमाशों का यह गिरोह अपराध जगत में चर्चित कुणाल नाम के दहशत का फायदा उठा शहर से रंगदारी वसूलना चाहता था.
इसके लिए डॉक्टर, कोचिंग संचालक, मोटर्स पार्ट्स व्यवसायी व होटल संचालक के पास कुणाल का नाम लेकर रंगदारी के लिए लगातार फोन कर रहे थे. पुलिस ने जब रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल सिम का कॉल डिटेल निकाला, तो घटना की परत दर परत खुलती चली गयी. उन्होंने बताया कि डाॅ टीपी सिंह से रंगदारी मामले में तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. रंगदारी की अन्य घटनाओं में रिमांड पर लेकर पूछताछ होगी. छापेमारी का नेतृत्व सदर डीएसपी पंकज कुमार रावत कर रहे थे, जबकि टीम में नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार, छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, दारोगा शैलेंद्र कुमार सिंह, नागेंद्र सहनी, संजीव कुमार व जमादार रागिब हसन सहित अन्य शामिल थे.