अधेड़ की हत्या कर पोखर में फेंका

नेपाल में करता था मजदूरी, चिलवनिया में रहती थी पत्नी मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत बड़ाबरियारपुर के 47 वर्षीय अकलू सहनी की अपराधियों ने हत्या कर दी. अपराधियों ने हाथ-पैर बांध उसके शव को एमएस कॉलेज खेल मैदान स्थित पोखर में फेंक दिया. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पोखर में तैरता शव देख पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 11:12 AM
नेपाल में करता था मजदूरी, चिलवनिया में रहती थी पत्नी
मोतिहारी : छतौनी थाना अंतर्गत बड़ाबरियारपुर के 47 वर्षीय अकलू सहनी की अपराधियों ने हत्या कर दी. अपराधियों ने हाथ-पैर बांध उसके शव को एमएस कॉलेज खेल मैदान स्थित पोखर में फेंक दिया. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने पोखर में तैरता शव देख पुलिस को सूचना दी.
नगर व बंजरिया पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की.घटना स्थल नगर थाना अंतर्गत था.नगर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. अकलू का ससुराल बंजरिया थाना के चिलविनया गांव में है, जो घटना स्थल से कदमों की दूरी पर है.
उसकी पत्नी व बच्चे चिलवनिया में रहते है. घटना की खबर मिलते ही पत्नी शकुंतला देवी व उसके बच्चे रोते-बिलखते पहुंचे. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि हत्या क्यू, कैसे और किसने की, इसका पता नहीं चल सका है. दो-तीन बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज होगी. जानकारी के अनुसार,अकलू नेपाल में रहकर मजदूरी करता था. तीन-चार महीना पर पत्नी व बच्चों से मिलने आता था. एक महीना पहले नेपाल से आया था.
उसके साला भोगेंद्र सहनी ने बताया कि इस बार अकलू नेपाल से आया, तो अपने घर बड़ाबरियापुर गया. वहां से चिलविनया आया और उससे मुलाकात की. कहा कि काम खोज रहे है, अब यही पर मजदूरी करेंगे. भोगेंद्र ने बताया कि अकलू से उसकी मुलाकात एक सप्ताह पहले हुई थी. उसके बाद चिलवनिया नहीं आया. फिर इधर उसकी हत्या कैसे और किसने की. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version