डायन का आरोप लगा कर महिला को पीटा

मोतिहारी. हरसिद्धि थाने के सिंघहा गांव में डायन का आरोप लगा एक महिला को बेरहमी से पीटा गया. महिला अपने दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान गांव के पांच-छह लोग एक बीमार बच्चे को लेकर उसके दरवाजे पर पहुंचे. डायन का आरोप लगा महिला के साथ मारपीट की. पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2017 11:12 AM
मोतिहारी. हरसिद्धि थाने के सिंघहा गांव में डायन का आरोप लगा एक महिला को बेरहमी से पीटा गया. महिला अपने दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान गांव के पांच-छह लोग एक बीमार बच्चे को लेकर उसके दरवाजे पर पहुंचे. डायन का आरोप लगा महिला के साथ मारपीट की.
पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर उसने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. ग्रामीण दीपलाल सहनी,लक्ष्मण सहनी, भोला सहनी, सरस्वती देवी, टीमल सहनी को आरोपित किया है. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए हरसिद्धि थाना भेजा जायेगा.
केस उठाने के लिए ससुरालवालों ने महिला को पीटा : मोतिहारी. प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने सुसरालवालों पर मुकदमा ठोका, उसके बाद मायके आकर गुजर बसर करने लगी. इस दौरान ससुराल वालों ने महिला के मायके पहुंच उसपर केस उठाने के लिए दबाव बनाया.
इंकार करने पर उसकी जमकर धुनाई कर दी. घटना मुफस्सिल थाना के जमला गांव की है. घायल महिला रीमा देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसने पुलिस कैंप में आवेदन देकर बताया है कि उसकी शादी पहाड़पुर के बनकट गांव में दिनेश राम के साथ हुई थी. शादी के बाद दहेज को लेकर ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करने लगे. उसने महिला थाना में पति दिनेश राम, सास श्रीमती देवी सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज करायी और मायके में रहने लगी.
इधर शनिवार को पति, सास व ससुर सहित अन्य लोगों ने जमला पहुंच केस उठाने के लिए उसपर दबाव बनाया. इनकार करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए मुफस्सिल थाना भेजा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version