हादसों में तीन की गयी जान

बंजरिया : प्रखंड के सिंघिंया हिबन चौक पर मंगलवार की अहले सुबह तेज रफ्तार गैस टैंकर की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिंघिंया हिबन निवासी भोला पंडित का 18 वर्षीय पुत्र पवन के रूप में की गयी है. पवन घर से केरोसिन लेने के लिए डीलर के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 4:47 AM

बंजरिया : प्रखंड के सिंघिंया हिबन चौक पर मंगलवार की अहले सुबह तेज रफ्तार गैस टैंकर की ठोकर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिंघिंया हिबन निवासी भोला पंडित का 18 वर्षीय पुत्र पवन के रूप में की गयी है.

पवन घर से केरोसिन लेने के लिए डीलर के पास जा रहा था, जहां रक्सौल की ओर से आ रही गैस टैंकर नंबर एचआर55एम/9834 की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि, ग्रामीणों ने उक्त टैंकर चालक सहित उपचालक को पकड़ लिया. घटना से गुस्साये लोगों ने मोतिहारी बेतिया मार्ग को हिबन चौक पर करीब सात घंटे तक जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
सूचना पर सदलबल पहुंचे थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह व रघुनाथपुर ओपी प्रभारी बीके सिंह ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. गिरफ्तार चालक बेगूसराय का रितेश कुमार है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इधर बेतिया सांसद डाॅ संजय जायसवाल ने पवन के परिजनों को मिल ढांढस बंधाया.

Next Article

Exit mobile version