बाढ़ क्षेत्र घोषित करने को एनएच किया जाम

पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के मझरिया गांव में लोगों ने मझरिया गांव को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर करीब चार घंटे तक राजमार्ग 28 को जाम किया. आक्रोशित लोगों ने पहले प्रखंड व अंचल कार्यालयों पर धावा बोला, जहां बीडीओ रितेश कुमार व सीओ ललित कुमार झा को थाना परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2017 5:29 AM

पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के मझरिया गांव में लोगों ने मझरिया गांव को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर करीब चार घंटे तक राजमार्ग 28 को जाम किया. आक्रोशित लोगों ने पहले प्रखंड व अंचल कार्यालयों पर धावा बोला, जहां बीडीओ रितेश कुमार व सीओ ललित कुमार झा को थाना परिसर में जाकर छुपना पड़ा.

जाम के कारण बस में सवार एक किशोरी की मौत बस में ही हो गई. जाम के करीब तीन घंटे बाद सदर एसडीओ रजनीश लाल व सदर डीएसपी पंकज रावत मौके पर पहुंच जाम को समाप्त कराया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मझरिया गांव के सैकड़ों की हुजूम में महिला पुरुष प्रखंड व अंचल कार्यालयों पर धावा बोला. बाद में आक्रोशित लोगों ने चांदसरैया गांव के सामने राजमार्ग 28 को जाम कर दिया. जाम के करीब तीन घंटे बाद सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ व डीएसपी मुखिया रवीन्द्र सहनी व पंचायत समिति सदस्य राजू सहनी से वार्ता कर जाम को समाप्त कराया.
जाम में फंसे ढाका से हाजीपुर के लिए अपने बहन शबाना व पड़ोसी धीरज कुमार के साथ जा रही 15 वर्षीय सेहरा की मौत बस में ही हो गई. वह ढाका थाना क्षेत्र के बखरी, चैनपुर निवासी मो नैमुदीन की पुत्री बताई जाती है. मौत के बाद मृतका के बहन शबाना का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है.
एसडीओ ने सीओ व बीडीओ को लगायी फटकार
पीपराकोठी में सड़क जाम समाप्त कर सदर एसडीओ रजनीश लाल व सदर डीएसपी पंकज रावत पैदल ही थाना परिसर पहुंच कर बीडीओ रितेश कुमार व सीओ ललित कुमार झा की जमकर क्लास ली. उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंच कर जनता से संपर्क कर जाम को समाप्त कराया चाहिए था. वार्ता करने से ही समस्या का हल होता है. हम लोग भी गए लोगों से वार्ता किया. इसके पहले अगर आप लोग गए होते तो इतने देर जाम नहीं होती.

Next Article

Exit mobile version