जमीन के लिए दंपती के साथ मारपीट
मोतिहारी : बंजरिया थाने के बथना में मुर्तिया देवी व उसके पति रामबाबू मुखिया के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. घटना शुक्रवार दोपहर की है. घायल दंपती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर मुर्तिया देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. बताया कि दरवाजे पर बैठी थी. इस […]
मोतिहारी : बंजरिया थाने के बथना में मुर्तिया देवी व उसके पति रामबाबू मुखिया के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. घटना शुक्रवार दोपहर की है. घायल दंपती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर मुर्तिया देवी ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है. बताया कि दरवाजे पर बैठी थी. इस दौरान जमीन विवाद में ग्रामीण राजाराम मुखिया, लक्ष्मी देवी, दीनानाथ कुमार सहित अन्य लोग दरवाजे पर पहुंच गाली-गलौज की. विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस कैंप प्रभारी भरत राय ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए बंजरिया थाना भेजा जायेगा.
मारपीट के आरोपी सहित दो गिरफ्तार : पीपरा. पुलिस ने विभिन्न मामलों में शनिवार को दो को गिरफ्तार की है. गिरफ्तार लोगों में मारपीट मामले का आरोपी तजवा निवासी जयश्रीराम व शराब कारोबारी पीपरा निवासी प्रमोद साह है. प्रमोद के पास से दो बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.