व्यवसायी को चाकू घोंपा
दुस्साहस . शहर के तेलियापट्टी मोहल्ला की घटना, सात नामजद मोतिहारी : शहर के तेलियापट्टी मोहल्ला में व्यवसायी सन्नी कुमार को बदमाशों ने चाकू घोंप दिया. चाकू उसके सिर व बांह पर लगी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना शुक्रवार की है. इस संबंध में व्यवसायी ने नगर थाना में आवेदन […]
दुस्साहस . शहर के तेलियापट्टी मोहल्ला की घटना, सात नामजद
मोतिहारी : शहर के तेलियापट्टी मोहल्ला में व्यवसायी सन्नी कुमार को बदमाशों ने चाकू घोंप दिया. चाकू उसके सिर व बांह पर लगी है. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना शुक्रवार की है. इस संबंध में व्यवसायी ने नगर थाना में आवेदन दिया है. इसमें हेनरी बाजार तेलियापट्टी के प्रिंस कुमार, रिशू कुमार, वेदप्रकाश कुमार, मनीष कुमार, पवन कुमार, आशु कुमार व गोलू कुमार को आरोपित किया है. घटना का कारण जमीन विवाद बतायी जा रही है. व्यवसायी ने बताया कि घर से अपनी दुकान पर जा रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में पहले से घात लगाये बदमाशों ने घेर लिया. गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.
पत्नी को प्रताड़ित करने का आरोपित गिरफ्तार : मोतिहारी. नगर पुलिस ने अगरवा मोहल्ला के संदीप सहनी को गिरफ्तार किया है. उसकी पत्नी रंजीता देवी ने उसके खिलाफ प्रताड़ना की प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि पति का पड़ोस की एक महिला से अवैध संबंध है, जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता है. वही दहेज का ताना व हत्या की धमकी देने का भी आरोप लगाया है. नगर इंस्पेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. छापेमारी में जमादार आरती देवी सहित अन्य शामिल थे.