भारी वाहनों की आवाजाही बंद

मधुबन : रोक के बाद नरहरपकड़ी पुल पर भारी वाहनों के गुजरने की खबर छपने के बाद प्रशासन की सख्ती से रविवार को भारी वाहन पुल से नहीं गुजरा. रविवार के अंक में प्रभात खबर ने रोक के बाद भारी वाहनों के गुजरने की खबर बूढ़ी गंडक में समा सकती है दर्जनों की जान शीर्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 10:38 AM
मधुबन : रोक के बाद नरहरपकड़ी पुल पर भारी वाहनों के गुजरने की खबर छपने के बाद प्रशासन की सख्ती से रविवार को भारी वाहन पुल से नहीं गुजरा. रविवार के अंक में प्रभात खबर ने रोक के बाद भारी वाहनों के गुजरने की खबर बूढ़ी गंडक में समा सकती है दर्जनों की जान शीर्षक खबर छापा था, जिसके बाद भारी वाहन रविवार को नहीं गुजरा. नरहरपकड़ी पुल के दक्षिणी पहुंच पथ से संबंधित खबर तीन रोज से प्रभात खबर में प्रमुखता से छप रही है, जिससे प्रशासन का ध्यान पहुंच पथ पर टिकी है.
गंडक नदी के जलस्तर वृद्धि : नेपाल के तराई क्षेत्र व जल अधिग्रहण क्षेत्र में कई दिनों से हो रही बारिश के बाद गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है. हालांकि, पूरे दिन में एक से डेढ़ फुट पानी बढ़ा है. अभी नेपाल समेत पूर्वी चंपारण के कई इलाकों में रूक-रूककर बारिश हो रही है. पानी घटने से कटाव तेज होने के बाद अब जलस्तर में वृद्धि के बाद निरोधात्मक कार्य तेज करना होगा.

Next Article

Exit mobile version