पीएचसी के लिपिक ने दिया स्थापना का प्रभार

चार वर्षों से सुनील सदर में थे प्रतिनियोजित प्रभार के लिए चल रही थी खींचातानी मधुबन : पीएचसी की स्थापना के प्रभार के साथ चार वर्षों से मोतिहारी सदर अस्पताल में प्रतिनियोजित सुनील कुमार वर्मा रविवार की संध्या मधुबन पीएचसी में पहुंच कर स्थापना का प्रभार लिपिक राजीव रंजन को सौप दिया. प्रभार को काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 5:49 AM

चार वर्षों से सुनील सदर में थे प्रतिनियोजित

प्रभार के लिए चल रही थी खींचातानी
मधुबन : पीएचसी की स्थापना के प्रभार के साथ चार वर्षों से मोतिहारी सदर अस्पताल में प्रतिनियोजित सुनील कुमार वर्मा रविवार की संध्या मधुबन पीएचसी में पहुंच कर स्थापना का प्रभार लिपिक राजीव रंजन को सौप दिया. प्रभार को काफी दिनों खीचतान चल रहा था. इससे संबंधित खबर रविवार को प्रभातखबर के अंक में छपने के बाद श्री वर्मा ने मधुबन पहुंच कर अपना प्रभार तत्काल सौप दिया. पुष्टि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर सत्य प्रकाश सिंह ने की.
यहां बताते चले कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन समेत अन्य योजनाओं का ऑडिट कराने के लिए डीएम को पत्र लिखा है. पूर्व के कई कागजात नहीं मिलने के कारण वितीय अनियमितता की आशंका व्यक्त किया है. अस्पताल में कार्यरत कई चिकित्सकों समेत अन्य कर्मियों का वेतन काफी दिनों से लम्बित है.जिससे कर्मियों में काफी आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version