पोखर में डूबने से अधेड़ की गयी जान
संग्रामपुर : मछली पकड़ने गए अधेड़ की मौत पोखर में डूबने से हो गई. मामला थाना क्षेत्र के उत्तरी बरियरिया पंचायत की है. इस संबंध में मृतक के पुत्र अजय कुमार सहनी ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर बताया है कि सोमवार को करीब डेढ़ बजे मेरे पिता राजेंद्र सहनी उर्फ घेणटारी सहनी मछली […]
संग्रामपुर : मछली पकड़ने गए अधेड़ की मौत पोखर में डूबने से हो गई. मामला थाना क्षेत्र के उत्तरी बरियरिया पंचायत की है. इस संबंध में मृतक के पुत्र अजय कुमार सहनी ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन देकर बताया है कि सोमवार को करीब डेढ़ बजे मेरे पिता राजेंद्र सहनी उर्फ घेणटारी सहनी मछली पकड़ने बालगन चंवर में गये थे. काफी देर बाद जब वे घर नही लौटे. तभी ग्रामीण महिला से पिता के डूबने की सूचना मिली. परिजनों के सहयोग से शव को बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायेगी.