बारवाडीह पुल पर डायवर्सन बनाने का काम तेज
मोतिहारी : बंजरिया के बारवाडीह पुल के टूटे डायवर्सन को तेजी से बनाया जा रहा है. शीघ्र आवागमन बेहतर हो,इस बाबत जिलाधिकारी रमन कुमार ने आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करने व कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने का आदेश दिया है. डीएम ने बताया कि युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. […]
मोतिहारी : बंजरिया के बारवाडीह पुल के टूटे डायवर्सन को तेजी से बनाया जा रहा है. शीघ्र आवागमन बेहतर हो,इस बाबत जिलाधिकारी रमन कुमार ने आरडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करने व कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान देने का आदेश दिया है. डीएम ने बताया कि युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. यहां बता दें कि यह पथ इलाके का लाइफ लाइन है और सीधे रक्सौल को जोड़ती है.बाढ़ के दौरान पानी में डायवर्सन बह गया था तब से लेकर अब तक आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है और जिला व प्रखंड मुख्यालय से लोगों का संपर्क टूट गया है.